दादा की तेरहवीं के लिए मुंबई से भदोही आए थे सगे भाई, इस दर्दनाक हादसे में हुई दोनों की मौत

Bhadohi News: भदोही जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. आपको बता दें कि यहां एक पुरानी दीवार गिरने से उसमें दबकर दो नाबालिग…

महेश जायसवाल

• 04:33 AM • 08 Feb 2023

follow google news

Bhadohi News: भदोही जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. आपको बता दें कि यहां एक पुरानी दीवार गिरने से उसमें दबकर दो नाबालिग युवकों की मौत हो गई. दोनों बच्चे सगे भाई थे. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों भाई साइकिल से अपने घर की तरफ जा रहे थे और इसी दौरान यह बड़ा हादसा हो गया. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा दिया है.

यह भी पढ़ें...

अब तक क्या सामने आया?

यह घटना जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के बनकट उपरवार गांव की है. यहां मंगलवार देर शाम 13 वर्षीय प्रथमेश शर्मा अपने 9 वर्षीय छोटे भाई मयंक के साथ साइकिल से घर जा रहा था. उसी दौरान घर के पास में एक जर्जर मकान को मकान मालिक के द्वारा गिराया जा रहा था. तभी पुरानी दीवार भरभरा गिर गई, जिसमें दोनों बच्चे मलबे में साइकिल समेत दब गए. इसके बाद आनन-फानन में आस पास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर मलबे से दोनों को निकाला और एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि दोनों भाई अपने दादा के तेरहवीं में शामिल होने के लिए परिजनों के साथ मुंबई से यहां आए थे. सोमवार को की उनके दादा की तेरहवीं संपन्न हुई थी और उसके बाद हुई इस घटना से परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है.

पुलिस ने कही ये बात

एसपी भदोही डॉ. अनिल कुमार, “सूचना मिली कि एक जर्जर मकान को उसके मालिक द्वारा गिराया जा रहा था. उसी में मिट्टी की एक दीवार थी वह अचानक भरभरा कर गिर गई उसमें 13 वर्ष और 9 वर्ष के दो बच्चे दब गए. वहां उपस्थित लोगों द्वारा बच्चों को एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों की तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.”

    follow whatsapp