उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां तीन बच्चों की मां पूनम एक 14 साल के किशोर के साथ फरार हो गई है. बता दें कि 14 वर्षीय किशोर पूनम का रिश्तेदार है. घर वालों का आरोप है कि पूनम किशोर को बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गई है. फिलहाल इस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
हाथरस जिले के थाना चंदपा क्षेत्र के गांव अल्लेपुर चुरसेन में तीन बच्चों की मां अपने 14 वर्षीय रिश्तेदार किशोर के साथ फरार हो गई. यह वारदात 21 जुलाई की बताई जा रही है. महिला का नाम पूनम बताया जा रहा है और वह अलीगढ़ के जलाली की रहने वाली है. पूनम अपने साथ एक बच्चे को लेकर साथ गई है. जबकि दो बच्चों को पीछे छोड़ गई है.
रिश्तेदार राजेन्द्र का कहना है कि पूनम अक्सर हमारे यहां आया करती थी. 14 साल का किशोर यानी की लक्ष्मण उसकी भाभी का भाई था. इसी दौरान उसकी नजदीकियां उनके 14 वर्षीय बेटे लक्ष्मण से बढ़ गईं. राजेंद्र का आरोप है कि पूनम, लक्ष्मण को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई है. राजेंद्र ने इस मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए चंदपा थाने में तहरीर भी दी है. पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल ये मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
