लखनऊ में सिपाही अनुराग से शादी के बाद सौम्या कश्यप की जिंदगी कैसे हुई बर्बाद, उसका आखिरी बयान कान में गर्म शीशे की तरह उतरेगा
Lucknow crime Soumya Video: लखनऊ में सिपाही अनुराग से शादी के बाद सौम्या कश्यप की जिंदगी कैसे हुई बर्बाद, उसका आखिरी बयान कान में गर्म शीशे की तरह उतरेगा.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक 25 साल की युवती सौम्या कश्यप की दर्दनाक कहानी ने सबका कलेजा छलनी कर दिया है. शादी के बाद पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर सौम्या कश्यप ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. सौम्या का आखिरी वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सौम्या अपने पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आ रही है. सौनम्या के साथ ऐसा तब हुआ जब उसने आरोपी पति अनुराग सिंह के साथ प्रेम विवाह किया था. इस प्रेम विवाह के बावजूद कुछ ही दिनों में सौम्या कैसे प्रताड़ना का शिकार होने लगी, ये कहानी आपका कलेजा हिला देगी.
सौम्या के वायरल वीडियो में क्या है?
आपको बता दें कि यह वारदात मामपुर बाना गांव की है. यहां बीकेटी थाने में तैनात सिपाही अनुराग सिंह की 25 वर्षीय पत्नी सौम्या कश्यप ने रविवार को अपनी जिंदगी खत्म कर ली. आखिरी कदम उठाने पहले सौम्या ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सौम्या ने अपने पति अनुराग और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सौम्या का कहना है कि उसका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था और उसके पति के परिजन अनुराग की दूसरी शादी कराना चाहते थे.उसने यह भी आरोप लगाया कि उसका जेठ उसे जान से मारने की धमकी दे चुका था.
प्रेम विवाह के बाद से था विवाद
वायरल वीडियो में सौम्या ने बताया कि उसकी शादी सिपाही अनुराग सिंह से प्रेम प्रसंग के चलते मंदिर में हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था. वीडियो में वह अधिकारियों से मदद की गुहार भी लगाती दिख रही है. उसने अपने पति और उसके परिजनों पर मारपीट करने और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें...
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
इंस्टाग्राम वीडियो सामने आने के तुरंत बाद बीकेटी पुलिस हरकत में आई और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. सौम्या और अनुराग मामपुर बाना गांव में लालता सिंह के मकान में किराए पर रहते थे. पुलिस ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे मैनपुरी से लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं.
एडीसीपी जीतेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि 27 जुलाई 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि मामपुर बाना गांव में निवास कर रही महिला सौम्या कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड कर जिंदगी खत्म कर ली है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है.