लखनऊ में सिपाही अनुराग से शादी के बाद सौम्या कश्यप की जिंदगी कैसे हुई बर्बाद, उसका आखिरी बयान कान में गर्म शीशे की तरह उतरेगा
Lucknow crime Soumya Video: लखनऊ में सिपाही अनुराग से शादी के बाद सौम्या कश्यप की जिंदगी कैसे हुई बर्बाद, उसका आखिरी बयान कान में गर्म शीशे की तरह उतरेगा.
ADVERTISEMENT

Lucknow News
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक 25 साल की युवती सौम्या कश्यप की दर्दनाक कहानी ने सबका कलेजा छलनी कर दिया है. शादी के बाद पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर सौम्या कश्यप ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. सौम्या का आखिरी वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सौम्या अपने पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आ रही है. सौनम्या के साथ ऐसा तब हुआ जब उसने आरोपी पति अनुराग सिंह के साथ प्रेम विवाह किया था. इस प्रेम विवाह के बावजूद कुछ ही दिनों में सौम्या कैसे प्रताड़ना का शिकार होने लगी, ये कहानी आपका कलेजा हिला देगी.









