बहराइच के चंदन-मोहित मौर्या ने शहाबुद्दीन से हिंदू युवती को बचाया तो उन्हें पीटकर पिलाई गई पेशाब? पुलिस ने ये कहा

राम बरन चौधरी

UP News: बहराइच के इस मामले में चंदन मौर्या और मोहित मौर्या ने जो आरोप शहाबुद्दीन पर लगाए हैं, पुलिस अभी तक उनके आरोपों से पूरी तरह से समहत नहीं है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है.

ADVERTISEMENT

bahraich, bahraich news, bahraich love jihad case,up love jihad case, bahraich kidnapping assault, bahraich baba group, up men report love jihad, bahraich kidnapped and assaulted in revenge
bahraich
social share
google news

UP News: बहराइच के शहाबुद्दीन का नाम इस समय बहराइच जिले में खूब चर्चाओं में हैं. इसके ऊपर लव जिहाद और धर्मांतरण गैंग चलाने का आरोप लगा है. इसको लेकर कई सारे वीडियो-दावे सोशल मीडिया पर वायरल हैं. 

आरोप है कि शहाबुद्दीन सोशल मीडिया पर हिंदू नाम से कई आईडी चला रहा था. वह अपना असल नाम छुपाकर, संजू बाबा, साहू जी, ठाकुर, शनी प्रताप और मिस गंगा नाम से लड़की बनकर भी आईडी चला रहा था. आरोप है कि इसने अपने जाल में कई लड़कियों को फंसाया है और कई लड़कियों के धर्मांतरण की कोशिश भी की. मगर इसके सामने चंदन और मोहित नाम के 2 युवक आ गए और इसका राज सभी के सामने आ गया.

बहराइच से आया हिला देने वाला मामला

बहराइच जिले में लव जिहाद व धर्मांतरण की कोशिश में लगे समुदाय विशेष के युवकों के गैंग का नाम सामने आया है, जो सोशल साइट इंस्टाग्राम पर बाबा कंपनी नाम की आईडी बनाकर काम करते रहे हैं. बाबा कंपनी का सरगना शहाबुद्दीन अपने पिता अमीनुद्दीन के साथ साइबर ठगी मामले में जेल भी जा चुका है. अब पुलिस ने दो युवकों चंदन व मोहित मौर्या पर जानलेवा हमले और उनके अपहरण केस में इनके 5 साथियो के साथ दोनों को जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

अब चंदन मौर्या और मोहित मौर्या ने  शहाबुद्दीन के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए हैं और आरोपों के संबंध में तमाम कथित सबूत समने रखे है, जो सोशल मीडिया पर सामने हैं. 

शहाबुद्दीन खेलता था गंदा खेल

जिले के थाना रामगांव क्षेत्र के मिर्जापुर ख़ालेबाग निवासी चंदन मौर्या व मोहित मौर्या नाम के दो युवकों की माने तो बाबा कंपनी का सरगना शहाबुद्दीन पुत्र अमीनुद्दीन जो राम गांव थाना क्षेत्र के महरी बैकहा का रहने वाला है, वह हिंदू बनकर, हिंदू युवतियों को फंसाता था. वह हिंदू युवती की जाति को भी अपने हिंदू नाम के आगे जोड़ लेता था और फिर युवती को फंसाता था.

चंदन मौर्या और मोहित मौर्या का कहना है कि शहाबुद्दीन ने  उनके गांव की लड़की को लव जिहाद में फंसाने की कोशिश की थी. वह अपने फर्जी आईडी से उससे बात करने लगा. जब ये बात लड़की के परिजनों को पता चली तो उन्होंने आरोपी से खुद लड़की बनकर बात की. दोनों ने लड़की बनकर आरोपी को मिलने के लिए भी बुला लिया.

जैसे ही शहाबुद्दीन मिलने के लिए आय़ा, सभी ने उसे पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस दौरान पुलिस को उसके कारनामों के सबूत भी दे दिए गए. चंदन और मोहित का कहना है कि उस दौरान पुलिस ने मामला रफा-दफा करने के लिए सारा डेटा, सारे सबूत डिलीट करवा दिए थे. मगर इसके बाद से शहाबुद्दीन और उसके साथियों ने उन दोनों को निशाने पर ले लिया था.

चंदन और मोहित पर किया गया हमला

बता दें कि चंदन और मोहित पर 23 जुलाई की रात शहाबुद्दीन ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया. दोनों का अपहरण करके, दोनों को पीटा गया. उनसे विवादित नारे भी लगवाए. दोनों का ये भी कहना है कि इस दौरान आरोपियों ने उन्हें अपना पेशाव भी पिलवाया. काफी मारपीट के बाद आरोपी दोनों को छोड़कर फरार हो गए. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने शहाबुद्दीन और उसके साथी अनस और जीशान को पकड़कर जेल भेज दिया है. 

चंदन और मोहित का कहना है कि शहाबुद्दीन ने उनपर इसलिए हमला किया है, क्योंकि उन्होंने शहाबुद्दीन के लव जिहाद का पूरा खेल खोल दिया था. उनका ये भी कहना है कि शहाबुद्दीन और उसके परिवार को इसके लिए विदेश से पैसा मिलता है. दोनों का कहना है कि शहाबुद्दीन और उसका परिवार बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करता है. 

चंदन और मोहित के आरोपों पर पुलिस का कहना है कि मामला सिर्फ मारपीट का है. आरोपों के सबूत नहीं मिले हैं. दूसरी तरफ चंदन और मोहित का कहना है कि सब कुछ पुलिस डिलीट करवा चुकी है. अब जो भी सबूत चंदन और मोहित के पास हैं, उन्होंने वह कथित सबूत सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं.

एसपी ग्रामीण ये बोले

इस पूरे मामले को लेकर बहराइच के एसपी ग्रामीण डीपी तिवारी ने कहा, चंदन और मोहित ने अपने साथ हुई घटना की तहरीर दी थी. उसमें इन आरोपों का कोई जिक्र नहीं है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

    follow whatsapp