बलिया में पिछले दिनों बिजली विभाग के दलित इंजीनियर को उनके दफ्तर में जूतों से पीटे जाने का मामला काफी चर्चाओं में आया. अब पुलिस ने इसपर ऐक्शन लिया है. बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को पीटने के आरोपी नेता मुन्ना बहादुर सिंह को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. वैसे इस अरेस्टिंग के दौरान काफी बवाल और हंगामा देखने को मिला. बीजेपी नेता पुलिस की गाड़ी में बैठ ही नहीं रहे थे और उनके समर्थक भी हंगामा काट रहे थे. ऐसे में पुलिस उन्हें जबरन लगभग घसीटते हुए ले गई और गाड़ी में बैठाया.
ADVERTISEMENT
अब इस गिरफ्तारी का वीडियो भी सामने आया है. इसे यहां नीचे देखा जा सकता है.
आपको बता दें कि बिजली विभाग के दलित इंजीनियर लाल सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि मुन्ना बहादुर कुछ अन्य लोगों के साथ बिना इजाजत उनके ऑफिस में घुस आए थे. उन्होंने कथित तौर पर जाति सूचक आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, गालियां दीं और इसके बात लात-घूसों और जूतों से मारना शुरू कर दिया. समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने भी पिटाई के कथित वीडियो को शेयर करते हुए शासन-सत्ता पर सवाल उठाए थे.
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि इसके बाद मुन्ना बहादुर और उनके साथियों पर एससी/एसटी एक्ट समेत कई धाराओं पर केस दर्ज किया गया. फिलहाल मुन्ना बहादुर को अरेस्ट कर लिया गया है और आगे जांच चल रही है. वहीं मुन्ना बहादुर का कहना है कि वह अपने क्षेत्र की बिजली समस्याओं की शिकायत को लेकर ज्ञापन सौंपने लाल सिंह के ऑफिस गए थे. वहां उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया.
ADVERTISEMENT
