उत्तर प्रदेश के भदोही में रिश्तों की मर्यादा को भूलने वाला एक ऐसा क्राइम का मामला आया है, जो आपको चौंका देगा. यहां रिश्ते में मामा लगने वाले युवक ने युवती पर एसिड से अटैक किया है. अपनी भांजी से एकतरफा इश्क कर रहा ये शख्स लड़की की शादी तय हो जाने से नाराज था. ऐसे में उसने लड़की की जिंदगी खराब करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. गनीमत यही रही कि एसिड अटैक में युवती को मामूली चोट आई पर पुलिस ने इस सिरफिरे का अच्छा इंतजाम कर दिया. हाफ एनकाउंटर के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है. उसके पैर में गोली लगी है. आइए आपको विस्तार से इस मामले की जानकारी देते हैं.
ADVERTISEMENT
भदोही जिले में एक तरफा प्यार में पागल युवक ने युवती के ऊपर एसिड फेंक दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक युवती की शादी तय होने से आक्रोशित था और उसकी शादी तुड़वाना चाहता था. शिकायत पर तलाश में जुटी पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान आरोपी के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार किया है. यह मामला भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र का है. आरोपी का नाम मुकेश है.
भांजी के प्रेम में पागल था मुकेश
आरोपी मुकेश दूर के रिश्ते में भांजी लगने वाली युवती से एक तरफा प्यार करता था. आरोप है कि रविवार को सुबह आरोपी युवती के घर पहुंचा. युवती सो रही थी. इसी दौरान आरोपी ने खिड़की से युवती पर एसिड फेंक दिया और गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. चेहरे और हाथ पर एसिड पड़ते ही युवती चिल्लाने लगी. शोर सुनकर परिजन आए और उसे अस्पताल ले गए जहां आंशिक रूप से जली युवती का उपचार किया गया.
परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस ने की. शिकायत पर पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी थी. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश की. आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की तरफ से चली गोली आरोपी के पैर में लगी. आरोपी को उपचार के लिए औराई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
भदोही एसपी अभिमन्यू मांगलिक ने क्या बताया, नीचे वीडियो में देखिए
ADVERTISEMENT
