झांसी के नितिन ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर दौड़ा दी कार, पुलिस ने जब पकड़ा तो पता चली ये गजब वजह!

उत्तर प्रदेश के झांसी रेल मण्डल के अंतर्गत आने वाले ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक अजीबोगरीब घटना से हड़कंप मच गया. यहां एक युवक चार पहिया वाहन से प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर पहुंच गया.

Jhansi Viral Video

यूपी तक

11 Jul 2025 (अपडेटेड: 11 Jul 2025, 09:29 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के झांसी रेल मण्डल के अंतर्गत आने वाले ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक अजीबोगरीब घटना से हड़कंप मच गया. यहां एक युवक चार पहिया वाहन से प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर पहुंच गया. बता दें कि यह घटना तब हुई जब यात्री प्लेटफार्म नंबर 01 पर खड़ी एक ट्रेन में चढ़ और उतर रहे थे. तभी अचानक प्लेटफॉर्म पर एक कार आ गई.  इससे वहां भगदड़ मच गई. कार चलाने वाले व्यक्ति का नाम नितिन राठौड़ बताया जा रहा है. युवक नशे की हालत में ट्रेन के साथ रेस लगाने की कोशिश कर रहा था, जिसे RPF ने पकड़ लिया है और उसकी कार भी जब्त कर ली गई है.

यह भी पढ़ें...

प्लेटफॉर्म पर दौड़ा दी कार

बीती रात रेलवे स्टेशन पर अचानक सफेद रंग की कार झांसी छोर से आगरा छोर की ओर प्लेटफॉर्म पर दिखाई दी जिससे स्टेशन पर मौजूद यात्री सहम गए. सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कार को वहां से हटाया गया. बता दें कि रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास का काम चल रहा है.  इसलिए प्लेटफॉर्म नंबर एक तक भारी मशीनों के आने-जाने के लिए एक रास्ता बनाया गया है. यह रास्ता झांसी की तरफ से है. नितिन ने इसी रास्ते का इस्तेमाल किया और सीधे प्लेटफार्म तक पहुंच गया.

वहीं जब उपनिक्षक राजावत ने कार को रोककर चालक से पूछताछ की, जिसमें युवक ने अपना नाम नितिन राठौड़ बताया. उसने बताया कि उसकी पत्नी से घर में लड़ाई-झगड़े के बाद वह उसे छोड़कर चली गई. ऐसे में  नाराज होकर उसने शराब पी ली और पत्नी को ढूंढते हुए कार से प्लेटफॉर्म पर पहुंच गया.इसके बाद आरपीएफ ने कार चालक को रेलवे अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया . आरोपी के नशे में होने की पुष्टि भी हुई है.

    follow whatsapp