बायोलॉजी प्रैक्टिकल एग्जाम में एग्जामिनर ने पूछे अजीब सवाल, छात्रों को शक हुआ तो सच जानकर पुलिस भी चौंकी

UP News: परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले फर्जी परीक्षार्थियों के तमाम मामले सामने-आते रहते हैं. लेकिन इस बार वाराणसी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

Varanasi

रोशन जायसवाल

07 Feb 2025 (अपडेटेड: 07 Feb 2025, 04:23 PM)

follow google news

UP News: परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले फर्जी परीक्षार्थियों के तमाम मामले सामने-आते रहते हैं. लेकिन इस बार वाराणसी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. यहां एग्जाम देने वाला फर्जी परीक्षार्थी नहीं, बल्कि परीक्षा लेने वाला फर्जी एग्जामिनर पकड़ा गया है. इसी के साथ उसके दो मददगार भी पकड़े गए हैं.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला? 

मामला वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के डीएवी इंटर कॉलेज से सामने आया है. यहां यूपी बोर्ड की बायोलॉजी की प्रायोगिक परीक्षा के दौरान एग्जामिनर ने परीक्षार्थियों से अजीब-गरीब सवाल पूछने शुरू कर दिए. ये देखकर छात्रों को शक हुआ और उन्होंने प्रिंसिपल से इसकी शिकायत कर दी.

जब एग्जामिनर ने पूछताछ की गई तो वह फर्जी पाया गया. फिर पुलिस को खबर की कई. पुलिस आई और एग्जामिनर समेत 3 लोगों को पकड़कर ले गई. पुलिस ने फर्जी एग्जामनर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. 

आरोपियों के पास से चार पहिया वाहन, तमाम सर्टिफिकेट और कापियां भी बरामद हुई हैं. हैरानी की बात ये भी है कि इस पूरे फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड बलिया का रहने वाला अमरेंद्र तिवारी है. वह एक कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर वाराणसी के कोतवाली सर्कल की एसीपी प्रज्ञा पाठक ने बताय, डीएवी इंटर कॉलेज में 12वीं के प्रैक्टिकल के एग्जाम चल रहे थे. शक होने पर इंटर कॉलेज की तरफ से एग्जामिनर को लेकर सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो यह पता चला की राजीव कुमार शर्मा नामक एक व्यक्ति को प्रैक्टिकल एग्जाम लेने के लिए आना था, लेकिन उसकी जगह पर अजीत यादव नाम का एक व्यक्ति एग्जाम लेने आया है. तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 

    follow whatsapp