65 साल का ये लोटा हकीम महमूद जिस दोस्त के साथ पीता था शराब उसकी बेटी के साथ ये क्या कर दिया

UP News: यूपी के वाराणसी से शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने लोटा हकीम महमूद को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इसने अपने दोस्त की मासूम बेटी के साथ ही हैवानियत कर डाली.

UP News

रोशन जायसवाल

04 Dec 2025 (अपडेटेड: 04 Dec 2025, 06:57 PM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 65 साल के लोटा हकीम महमूद ने 9 साल की मासूम के साथ जिस तरह की दरिंदगी की, उसने सभी को चौंका दिया. हकीम ने मासूम को अपना शिकार बनाया और उसके साथ गंदा काम किया. हैरानी की बात ये है कि हकीम ने अपने दोस्त की बेटी के साथ ही ये शर्मनाक हरकत की. बताया जा रहा है कि हकीम पीड़ित परिवार के बच्चों को अक्सर रुपये देता था. पहले लगा कि ये उसका बच्चों के लिए प्यार है. मगर उसके दिमाग में कुछ और ही चल रहा था.

लोटा हकीम महमूद अली का शर्मनाक कांड

ये पूरा मामला वाराणसी के कोतवाली क्षेत्र के दुल्ली गड़ही इलाके से सामने आया है. यहां रहने वाली पीड़िता की बड़ी बहन ने जैतपुरा थाना क्षेत्र के कटेहर इलाके के रहने वाले 65 साल के हकीम महमूद अली के ऊपर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. आरोप है कि हकीम उसकी छोटी बहन को नींद से उठाकर अपने घर ले गया. वहां उसके साथ गंदा काम किया. फिर वापस घर छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: मां-बाप के बाहर जाते ही लड़की ने फोन कर रात में प्रेमी फहाद को घर बुलाया, फिर दोनों के साथ गजब हुआ

पीड़िता के पिता के साथ शराब पीता था हकीम

पीड़िता के पिता ने बताया, वह कुछ समय पहले ही हकीम से मिला था. हम दोनों साथ में शराब पीते थे. उसके आर्थिक हालत अच्छे नहीं हैं. ऐसे में वह बच्चों को पैसा दे दिया करता था, जिससे वह टोफी वगैरह ले आते थे. मगर उसे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उसके मन में हैवानियत है.

पीड़ित पिता ने पुलिस से अपील की है कि उसकी मासूम बेटी को इंसाफ दिया जाए और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. पीड़िता की बहन का कहना है कि हकीम ने पहले भी उसकी छोटी बहन के साथ इस तरह की हरकत की है. मगर उसने पहली बार हकीम की असलियत बताई है. बता दें कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके ऊपर गंभीर धाराएं भी लगाई हैं.

एसीपी ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर एसीपी कोतवाली शुभम सिंह ने बताया, पीड़िता की बहन ने तहरीर दी है. 65 साल के हकीम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पीड़िता के पिता का दोस्त भी है. पीड़िता नाबालिग है, इसलिए मामले में पॉक्सो एक्ट भी जोड़ा गया है.

    follow whatsapp