UP News: कानपुर की एक शादीशुदा युवती 6 महीने पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. अब उस युवती का वीडियो सामने आया है. युवती के ऑक्सीजन लगी हुई है. मगर उस दौरान भी युवती कह रही है कि अगर वह बच जाती है तो भी वह अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी. युवती ये भी कह रही है कि अगर वह मर भी गई तब भी उसके प्रेमी को कुछ मत करना. इनकी कोई गलती नहीं है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: शादीशुदा इंजीनियर महिला रात में 1 बजे प्रेमी से मिलने पहुंच गई बाराबंकी फिर उसे कुल्हाड़ी से काट डाला गया! किसने किया?
कौन है ये युवती और क्या है मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर के रहने वाली मानसी की शादी 3 साल पहले हुई थी. 1 साल पहले मानवी को सोशल मीडिया पर कानपुर के ही एक गांव का रहने वाला मनीष मिला. दोनों में दोस्ती हुई और दोनों आपस में बात करने लगे.
दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और शादीशुदा मानसी मनीष को अपना दिल दे बैठी. मनीष के प्यार में मानसी ऐसी हो गई कि उसने अपना घर-परिवार और पति को छोड़ दिया. 6 महीने पहले वह मनीष के साथ भाग गई और कानपुर के ही विधानी में रहने लगी.
मानसी ने खा लिया जहर
हाल ही में मानसी ने कथित तौर से जहर खा लिया. मनीष के परिजन उसे अस्पताल में ले गए. वहां उसका इलाज करवाया गया. इलाज के दौरान ही मानसी ने अपनी एक वीडियो बनाई, जिसमें उसने अपने प्रेमी मनीष को क्लीन चिट दे दी और साफ कहा कि अगर वह बच भी जाती है तो वह प्रेमी मनीष के साथ ही रहेगी और इसमें मनीष की कोई गलती भी नहीं है. बता दें कि इलाज के बाद मानसी की मौत भी हो गई.
मानसी के पिता ने उठाया ये कदम
बता दें कि मानसी की मौत के बाद उसके पिता ने मनीष पर हत्या का आरोप लगाया है और मनीष के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने मानसी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पीड़ित पिता का कहना है कि मनीष ने बेटी की हत्या की है. परिवार का ये भी कहना है कि मनीष बेटी से बात भी नहीं करने देता था. उसने बेटी को परेशान किया, जिससे वह मर गई.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर एसीपी कृष्णकांत यादव ने कहा, केस दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. बता दें कि मानसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
ADVERTISEMENT









