गाजीपुर: मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास पर कसा गया शिकंजा, पुलिस ने खोली क्राइम हिस्ट्रीशीट

विनय कुमार सिंह

• 02:39 AM • 23 Dec 2022

Ghazipur News: मऊ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas…

UPTAK
follow google news

Ghazipur News: मऊ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) के ऊपर गाज़ीपुर पुलिस ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अब्बास अंसारी की क्राइम हिस्ट्रीशीट उनके गृह नगर थाना मोहम्दाबाद, गाज़ीपुर कोतवाली में पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर के आदेश से खोल दी गई है. इसकी पुष्टि खुद पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर ओमवीर सिंह ने की है.

यह भी पढ़ें...

एसपी गाज़ीपुर ओमवीर सिंह ने बताया कि अब्बास अंसारी पुत्र मुख्तार अंसारी के ऊपर लखनऊ, गाज़ीपुर और मऊ जनपद में कई संगीन मुकदमें दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि, अब्बास अंसारी पर फर्जी कागजों के आधार पर आर्म्स लाइसेंस खरीदने और उसे रखने के आरोप हैं. इसके साथ ही उनपर फर्जी तरीके से ज़मीन खरीदने के आरोप हैं.

एसपी गाज़ीपुर ने कहा कि, क्योंकि उनका गृह जनपद गाज़ीपुर है, इसलिए उनके गंभीर अपराधों को देखते हुए हिस्ट्रीशीट यहां खोली गई है, जिससे की उनपर दर्ज सभी मुकदमों की निगरानी यहां से हो सके.

फिलहाल जेल में बंद हैं विधायक

आपको बता दें कि अब्बास अंसारी के ऊपर यूपी विधानसभा चुनावों के दौरान मऊ में भड़काऊ भाषण आदि मामलों की जांच चल रही है. फिलहाल ईडी ने अब्बास अंसारी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है और वह चित्रकूट की जेल में बंद हैं. इसी के साथ उनपर अवैध संपत्ति पर कब्जा करने का आरोप भी है. इस मामले में केस दर्ज हो चुका है और जांच चल रही है.

गौरतलब है कि मऊ विधायक अब्बास अंसारी मूल रूप से गाज़ीपुर के रहने वाले हैं और गाज़ीपुर जिले की मोहम्दाबाद कोतवाली में उनका पैतृक आवास है, इसलिए माना जा रहा है कि पुलिस ने उसी थाने में उनकी केस हिस्ट्री खोली है.

प्रयागराज: MLA अब्बास अंसारी के खानसामा ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, सड़क पर मची दहशत

    follow whatsapp
    Main news