‘बुलेट के लिए शौहर ने पत्नी को लात-घूसों से मारा और फिर…’, बांदा का ये मामला जान दंग रह जाएंगे

सिद्धार्थ गुप्ता

17 Mar 2024 (अपडेटेड: 17 Mar 2024, 04:59 PM)

यूपी के बांदा में पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने दहेज में बुलेट ना मिलने पर उसके साथ मारपीट की. फिर उसे ससुराल में शारीरिक प्रताड़ना दी गई और फिर सभी के सामने 3 बार तलाक बोल कर उससे रिश्ता खत्म कर दिया.

सांकेतिक फोटो

Banda

follow google news

Banda News: दहेज और तीन तलाक को लेकर देश में सख्त कानून है. मगर फिर भी इस तरह के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बांदा से सामने आया है. यहां एक पीड़िता ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्नी ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज, तीन तलाक, मारपीट और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. बता दें कि पीड़िता के आरोप सुनकर पुलिस भी सकते में आ गई है.

यह भी पढ़ें...

पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने दहेज में बुलेट ना मिलने पर उसके साथ मारपीट की. फिर उसे ससुराल में शारीरिक प्रताड़ना दी गई और फिर सभी के सामने 3 बार तलाक बोल कर उससे रिश्ता खत्म कर दिया. मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस ने पति समेत 9 ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है. फिलहाल पुलिस को सभी आरोपियों की तलाश है. 

2018 में हुआ था निकाह

दरअसल ये पूरा मामला बिसंडा थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी नवंबर 2018 में फतेहपुर में हुई थी. पिता ने अपनी क्षमता से अधिक दहेज देकर निकाह करवाया था. मगर ससुरालवाले दहेज से खुश नहीं थे. 

पीड़िता के मुताबिक, विदाई के समय शौहर दहेज में बुलेट और 2 लाख रुपये की डिमांड करने लगे. मगर उस दौरान पिता उन्हें ये सब नहीं दे पाए. पीड़िता का आरोप है कि उसके बाद से ससुराल में उसके साथ मारपीट शुरू हो गई. उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. मगर वह अपने पिता और परिवार के लिए सब कुछ सहती रही. 

पति ने लात-घूसों से पीटा

पीड़िता का आरोप है कि जब उसके पिता ने दहेज देने में अपनी आर्थिक हालत का हवाला देते हुए मना कर दिया को पति ने उसके साथ काफी मारपीट की और उसे लात-घूसों से मारकर घर से बाहर फेंक दिया. इस दौरान पति ने सभी के सामने उसे तीन तलाक भी दे दिया. 

पुलिस ने क्या बताया

इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी मोनी निषाद ने बताया, तहरीर मिली है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामला गंभीर है. सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है. इन सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp
    Main news