उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में मशहूर हाशमी दवाखाना के मालिक से 2 करोड़ की फिरौती का मामला चर्चा में है. हाशमी दवाखाना के मालिक सिराजुद्दीन हाशमी से विदेशी नंबर से 2 करोड़ की फिरौती मांगी गई है. सिराजुद्दीन हाशमी को ये धमकी व्हाट्सऐप कॉल के जरिए देते हुए कहा गया कि अगर फिरौती नहीं दी गई तो उनके बेटे की हत्या कर दी जाएगी. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा का भाई राहुल बताया है. इस घटना से सिराजुद्दीन हाशमी से परिवार के लोगों में डर का माहैल है.
ADVERTISEMENT
अमरोहा का हाशमी दवाखाना देश ही नहीं दुबई जैसे देशों में भी अपना कारोबार फैला चुका है. अब इस दवाखाना के मालिक के बेटे नासिर को फोन पर धमकी दी गई है. धमकी देते हुए आरोपी ने फिरौती की रकम मांगी है. साथ ही हवाला के जरिए दुबई, पुर्तगाल और जर्मनी जैसे देशों में रकम भेजने को भी कहा है. धमकी देने वाले ने दावा किया है कि वह हाशमी के बेटे की रेकी कर चुका है और फिरौती न देने पर उसकी हत्या कर देगा. यह पूरी बातचीत व्हाट्सऐप कॉल की रिकॉर्डिंग में है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस घटना के बाद से हकीम सिराजुद्दीन हाशमी और उनका परिवार दहशत में है.
इस मामले में की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हकीम सिराजुद्दीन हाशमी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीन टीमों का गठन करके जल्द ही खुलासा करने का दावा किया है. साथ ही आरोपियों को पकड़ने का भी दावा पुलिस कर रही है. इस घटना के बाद से हकीम सिराजुद्दीन हाशमी और उनका परिवार दहशत में है.साथ ही पीड़ित परिवार मीडिया से भी बातचीत करने से बच रहा है.
ADVERTISEMENT
