सीरियल रेपिस्ट अविनाश पांडे के पास से मिला 'बंटी-बबली टेट्रा पैक', क्या होता है ये?

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बीते कुछ दिनों से मासूम बच्चियों को किडनैप कर उनके साथ रेप की घटनाएं सामने आ रही थीं. पुलिस ने बच्चियों के साथ रेप करने वाले आरोपी अविनाश पांडे को गिरफ्तार कर लिया है.

Bahraich Crime News

राम बरन चौधरी

• 06:54 PM • 07 Jul 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बीते कुछ दिनों से मासूम बच्चियों को किडनैप कर उनके साथ रेप की घटनाएं सामने आ रही थीं. पुलिस ने बच्चियों के साथ रेप करने वाले आरोपी अविनाश पांडे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गायब हुईं चार बच्चियों में से एक बच्ची द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर सुजौली निवासी 32 वर्षीय अविनाश पांडे उर्फ सिंपल को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए, जिनमें बच्चियों की आपत्तिजनक और नग्न तस्वीरें और 'बंटी-बबली का टेट्रा पैक' भी मिला है.

यह भी पढ़ें...

क्या है 'बंटी-बबली टेट्रा पैक'?

बता दें कि "बंटी और बबली टेट्रा पैक' एक देसी शराब का नाम है, जो उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में लोकप्रिय है. यह शराब टेट्रा पैकेट में पैक की जाती है. यह शराब आमतौर पर सस्ती और स्थानीय स्तर पर बनाई जाती है, जिसमें अल्कोहल की मात्रा 25% से 42.8% तक हो सकती है.

क्या है पूरा मामला?

बहराइच के एसपी राम नयन सिंह ने इस सनसनीखेज मामले की परतें खोलते हुए कहा, "थाना सुजौली में 25 जून से सूचना मिल रही थी कि पांच से सात साल की बच्चियों को रात में तीन से चार बजे के करीब कोई सोते हुए उठा ले जाता है. दिन में जब पुलिस सक्रिय होती थी, तो लड़कियां शाम तक बरामद हो जाती थीं. इस तरह की कुल चार घटनाओं का पता चला था, जिनमें मुकदमे दर्ज किए गए थे." उन्होंने आगे कहा, "बच्चियों के बयान से पता चला कि आरोपी के हाथ में टैटू है, उसके बाल छोटे-छोटे हैं, और उसकी उम्र पच्चीस से बत्तीस साल के बीच है. बच्चियों ने बताया कि वह शराब पीता है और अपनी हरकत के बाद उन्हें टॉफी-बिस्किट खिलाता है. एक बच्ची ने बताया कि वह कपड़े खरीदता है और एक बच्ची ने टी-शर्ट पहनने की बात कही. इन लक्षणों के आधार पर हम लगातार उसके पीछे लगे हुए थे. पांच टीमें काम कर रही थीं. " इस बीच मुखबिर की मुखबिर से सूचना मिली कि अविनाश पांडे, जो सुजौली का ही रहने वाला है, इस घटना में शामिल है. हमारी टीमें उसके पीछे लगीं और उसे गिरफ्तार कर लिया गया." 

अविनाश के साथ बचपन में हुई यौन हिंसा?

जिले के एसपी राम नयन पांडेय के अनुसार, "जिले के एसपी ग्रामीण और अन्य पुलिस अधिकारियों के कुशल निर्देशन में पुलिस को बड़ी सफलत हाथ लगी है. पीड़ित बच्चियों द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपी पकड़ा गया है. आरोपी ने घटना करने के पीछे अजीबो-गरीब कारण बताया है कि बचपन में उसके साथ भी ऐसी घटना हो चुकी थी. उस अनुभव के मुताबिक उसे विश्वास था कि बच्चे लालच में पढ़कर इन घटनाओं के बारे में किसी को नहीं बताते हैं. घटना के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी अविनाश पांडे को जेल भेज दिया है."

    follow whatsapp