UP News: बरेली के मीरगंज की रहने वाली शकील अहमद और मुन्नी बेगम की बेटी आशिया अब अंशिका बन गई है. 6 भाई-बहनों वाली युवती ने अपने प्यार के लिए हिंदू धर्म अपनाया है और अपने प्रेमी मोनू के साथ शादी कर ली है. उसका कहना है कि उसे इस्लाम में हलाला और 3 तलाक पसंद नहीं था. ऐसे में उसने धर्म बदलकर प्रेमी संग शादी रचाई है.
ADVERTISEMENT
आशिया को कहां मिल गया मोनू?
आशिया ने अंशिका बनकर अपने प्रेमी मोनू के साथ बरेली के अगस्त मुनि आश्रम में जाकर हिंदू रीति रिवाज से शादी की है. इसी के साथ उसने हमेशा के लिए इस्लाम धर्म को छोड़ दिया है. आशिया से अंशिका बनी युवती ने बताया कि उसके पूर्वजों को मध्य काल में जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवाया गया था. मगर वह काफी सालों से हिंदू धर्म को मान रही थी.
युवती ने बताया, एक दिन उसकी मुलाकात मेले में मोनू के साथ हुई और फिर नंबर की अदला-बदली हुई. फिर दोनों के बीच बात होने लगी और प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने शादी का मन बना लिया. दोनों ने ही कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद बरेली के अगस्त मुनि आश्रम में जाकर सनातन धर्म की रीति रिवाज के अनुसार शादी कर ली.
युवती ने ये कहा
युवती ने बताया, वह पिछले 4 सालों से मंदिर जा रही है. मोनू के साथ मुलाकात हो जाने के बाद वह हिंदू धर्म की रीति रिवाज को ही मान रही है. उसने बताया कि इस्लाम में तीन तलाक, हिजाब और हलाला जैसी बातें उसे पसंद नहीं है.
ADVERTISEMENT









