मुजफ्फरनगर: बाल संरक्षण गृह में बंदी किशोर की संदिग्ध मौत, अब न्यायिक जांच की सिफारिश

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जिले के एक सरकारी किशोर संरक्षण गृह में बीते रविवार को 17 साल के लड़के की संदिग्ध हालात में मौत हो गई…

भाषा

• 08:27 AM • 09 Jan 2023

follow google news

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जिले के एक सरकारी किशोर संरक्षण गृह में बीते रविवार को 17 साल के लड़के की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. अब इस मामले में न्यायिक जांच की सिफारिश की गई है.

यह भी पढ़ें...

जिला परिवीक्षा अधिकारी सतीश गौतम ने जानकारी देते हुए बताया, “रविवार को एक सरकारी संरक्षण गृह में बंद 17 साल के किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिला प्रशासन ने मामले की न्यायिक जांच की सिफारिश की है. इसके लिए जिला न्यायाधीश को पत्र लिखा गया.

इस मामले पर कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि मृतक किशोर को पिछले साल हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन नाबालिग होने के कारण 23 मई 2022 को उसे संरक्षण गृह भेजा गया था.

उन्होंने आगे बताया कि, “रविवार को किशोर बेसुध हालत में पाया गया था. उसे फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किशोर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.”

मुजफ्फरनगर: 4 साल की बच्ची को तेज रफ्तार कार ने मार टक्कर, फिर हुआ ‘चमत्कार’

    follow whatsapp