Muzaffarnagar Crime News: मुजफ्फरनगर की नगर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर महिला चोर को गिरफ्तार किया है. महिला पर आरोप है कि उसने बुर्के की आड़ में एक दुकान के भीतर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को को सामान सहित दबोच लिया है.
ADVERTISEMENT
शापिंग के दौरान ब्लेड से काटा था पर्स
घटना 15 जनवरी की है. जब नगर कोतवाली क्षेत्र की एक दुकान में विशांक राठी अपनी पत्नी प्रियंका के साथ शॉपिंग करने पहुंचे थे. प्रियंका के पास मौजूद पर्स में 25000 की नगदी और कुछ ज्वेलरी थी. खरीदारी के दौरान बुर्का पहने एक महिला ने बड़े ही शातिराना अंदाज में ब्लेड से प्रियंका का पर्स काट दिया और पैसे व ज्वेलरी चोरी कर फरार हो गई.
CCTV फुटेज से हुई पहचान
चोरी की भनक लगते ही विशांक राठी ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसमें महिला की करतूत साफ तौर पर कैद थी. सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने महिला की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार महिला का नाम सामने आया
गिरफ्तार की गई महिला की पहचान आसमा उर्फ शहजादी के रूप में हुई है. शहजादी जानसठ कोतवाली क्षेत्र के काजियाना मोहल्ले की रहने वाली है. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किया गया पर्स, ज्वेलरी और नगदी बरामद की है. एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के अनुसार, महिला के पास से कुल 33000 की नगदी, एक सोने की नाक की लौंग, दो चांदी की चुटकी और आधार कार्ड बरामद हुआ है.
पुलिस खंगाल रही महिला का इतिहास
मुजफ्फरनगर पुलिस अब इस महिला के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. आलाधिकारियों को आशंका है कि बुर्के की आड़ में व्यस्त बाजारों में चोरी करने वाला कोई बड़ा गैंग सक्रिय हो सकता है. फिलहाल, महिला को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है.
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने अपने बयान में ये कहा
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा, "पीड़िता की तहरीर पर तत्काल मुकदमा कायम कर टीमें लगाई गई थीं. सीसीटीवी फुटेज की मदद से जानसठ निवासी आसमा को गिरफ्तार किया गया है. बाजारों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस पेट्रोलिंग और उपस्थिति बढ़ाई गई है, जिसके परिणाम स्वरूप समय रहते गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सकी."
ADVERTISEMENT









