उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) की टीम ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो अलग-अलग राज्यों से ट्रैक्टर चोरी करने के बाद उसकी सप्लाई यूपी में करते थे. UPSTF ने मुरादाबाद के पाकड़बाड़ा थाना क्षेत्र से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान आलम, कासिम, मुस्तकीम, शेर पाल के रुप में हुई है. ये सभी चोर फिल्मी स्टाइल में उड़ीसा, असम और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से ट्रैक्टर की चोरी करते थे. फिर ट्रैक्टर के इंजन और चेचिस नंबर को बदलकर बेच देते थे. फिलहाल पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
मुरादाबाद में UPSTF की टीम ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. ये सभी चोर पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और असम जैसे राज्यों से ट्रैक्टर चुराकर मुरादाबाद लाकर बेच देते थे. इस बीच ये शातिर चोर पश्चिम बंगाल से चोरी किए गए चार ट्रैक्टर लेकर आ रहे थे. तभी UPSTF की टीम ने इन्हें दबोच लिया. इस दौरान चार ट्रैक्टर के साथ एक ट्रैक्टर को ढोने वाले कैंटर गाड़ी को भी बरामद किया गया है.
आरोपियों ने बताया कि वो चोरी किए गए ट्रैक्टर की कैसे करते थे सप्लाई
पकड़े गए आरोपी आलम, कासिम, मुस्तकीम, शेर पाल ने बताया कि वह ट्रैक्टर चोरी करने के बाद उसे छुपाकर मुरादाबाद लाते थे. फिर मुरादाबाद में ट्रैक्टर का इंजन और चेचिस नंबर बदलकर बेचते थे. हालांकि यूपीएसटीएफ ने उनके इस मिशन को फेल कर दिया. फिलहाल पुलिस इन चारों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है और इस गैंग में शामिल और लोगों के बारे में जानने की कोशिश कर रही है.
ADVERTISEMENT









