मेरठ में हिस्ट्रीशीटर का शव सड़क किनारे मिला, SP राकेश मिश्रा ने बताया मृतक अपराधी का नाम

Meerut Crime News: मेरठ में एक कथित हिस्ट्रीशीटर का शव सड़क किनारे मिला है. शरीर पर कोई गंभीर चोट के निशान नहीं हैं. हालांकि जांघ की हड्डी टूटी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Representative Image

यूपी तक

• 10:38 AM • 16 Aug 2025

follow google news

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शुक्रवार को एक कथित 'हिस्ट्रीशीटर' का शव सड़क किनारे मिला है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने मृतक की पहचान गंगानगर थाना क्षेत्र के मीनाक्षीपुरम निवासी अंकित (31) के रूप में की है. उन्होंने बताया कि अंकित का नाम गंगानगर थाने के हिस्ट्रीशीटरों की सूची में दर्ज था और उसके खिलाफ करीब 10 आपराधिक मामले दर्ज थे.

यह भी पढ़ें...

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव पर गोली लगने या किसी अन्य गंभीर चोट के निशान नहीं मिले हैं, हालांकि उसकी जांघ की हड्डी टूटी हुई थी. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि मौत की असली वजह का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.

फिलहाल हत्या के पीछे का मकसद और हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. 
 

ये भी पढ़ें: मां के 80000 रुपये उधार के चक्कर में मेरठ में मारा गया 20 साल का उज्जवल! लेन-देन से भरोसा उठा देगा ये मामला

    follow whatsapp