UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से जो वीडिया सामने आई है, उसने सभी को चौंका कर रख दिया है. वीडियो में एक शख्स 2 युवकों की पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है. शख्स दोनों युवकों को बेल्ट से पीट रहा है. वह लगातार दोनों युवकों को बेल्टों से मार रहा है.
ADVERTISEMENT
अब इस वीडियो को लेकर जो बात सामने आई है, वह काफी सनसनीखेज है. बताया जा रहा है कि जिन दो युवकों को बेल्टों से पीटा जा रहा है, उनका गुनाह सिर्फ इतना है कि उन्होंने अपना वेतन मालिक से मांग लिया. इसके बाद मीट कारोबारी ने दोनों की बेल्ट से पिटाई करना शुरू कर दी.
मेरठ में वेतन मांगना हो गया गुनाह
मिली जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो मेरठ से लिसाड़ी गेट से सामने आया है. जो शख्स बेल्ट से दोनों युवकों को पीट रहा है, उसका नाम शान है. शान मीट कारोबारी है. शान दोनों युवकों को लगातार बेल्ट से पीटता हुआ दिख रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने शान से अपना वेतन मांग लिया था, जिसके बाद मीट कारोबारी भड़क गया था.
फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आरोपी शान को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने मामले में केस भी दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने ये बताया
इस मामले को लेकर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया, पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है. वीडियो लिसाड़ी गेट क्षेत्र का है. आरोपी मीट कारोबारी को हिरासत में ले लिया गया है. केस दर्ज कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
