Meerut Crime News: मेरठ में शनिवार सुबह दिन निकलते ही एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. बाइक से आए बदमाशों ने युवक के सिर के पीछे बंदूक सटाकर गोली मारी और फरार हो गए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. आनन फानन में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया. वारदात सुबह 7:30 से 8:00 बजे के बीच की है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, यह मामला मेरठ की लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मजीद नगर का है. यहां असलम अपने परिवार के साथ रहता था. असलम सात भाइयों में चौथे नंबर का था और बावर्ची का काम करता था. बताया जा रहा है कि उसकी काफी पुरानी कुछ लोगों से रंजिश चल रही थी. सुबह जब असलम सड़क पर जा रहा था, तभी दो बाइक सवार हमलावरों आए और एक ने उसको पीछे से सिर से सटा कर गोली मार दी. गोली मारते बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. बताया जा रहा है कि लगभग डेढ़ साल पहले भी असलम पर हमला हुआ था, तब भी उसको गोली लगी थी लेकिन वह बच गया था. असलम के परिवार में उसकी पत्नी और डेढ़ साल की बेटी है.
यहां देखें पूरा वीडियो
बताया जा रहा है कि शहंशाह नाम के युवक से विवाद चल रहा था जो की मकबरा डिग्गी रेलवे रोड का रहने वाला है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है.
सीसीटीवी में देखा जा सकता है की गोली चलने की आवाज सुनते ही कुछ लोग दौड़कर सड़क पर पहुंचे. गोली लगते ही असलम मुंह के बाल रोड पर गिर गिरा और हमलावर भाग गए. जिस वक्त गोली मारी गई वहां 10-15 लोग भी मौजूद थे. कुछ लोगों ने असलम को तड़पते देखा और पुलिस को सूचना दी.
वहीं, इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि 'आज सुबह लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में 112 नंबर के माध्यम से सूचना मिली कि माजिद नगर में एक असलम नाम के व्यक्ति को गोली मारी गई है. उसे दो बदमाशों द्वारा गोली मारी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत घोषित कर दिया गया. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि 2022-23 में पैसों को लेकर विवाद चल रहा था जिसमें उसकी मुकदमे बाजी भी चल रही है. अभी उसके ऊपर ही आरोप लगाया गया है. पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं. तीन टीम लगाई गई हैं, आरोपियों को पकड़ने के लिए. शव को पोस्टमॉर्टम कराया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. इसमें दो लोग अभी हिरासत में लिए गए हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है.'
ये भी पढ़ें: मेरठ की यूट्यूबर लाइबा और मीनाक्षी ने ड्रोन को लेकर इंस्टा पर फैलाया बड़ा झूठ... दोनों के साथ अब ये हुआ
ADVERTISEMENT
