Major Dhyanchand Sports University: मेरठ की मेजर ध्यानचंद स्टेट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यहां बीपीईएस (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स) कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जो छात्र खेल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका है.
ADVERTISEMENT
ये हैं एडमिशन से जुड़ी जरूरी बातें
आवेदन की प्रक्रिया: इच्छुक छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर 1 अगस्त से 13 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
कोर्स की अवधि: बीपीईएस एक 3 साल का कोर्स है, जिसमें कुल 6 सेमेस्टर होंगे.
सीटों की संख्या: इस कोर्स के लिए कुल 50 सीटें उपलब्ध हैं.
क्या है पात्रता?
- अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
- सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 12वीं में न्यूनतम 45% अंक ज़रूरी हैं.
- अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए न्यूनतम 40% अंक अनिवार्य हैं.
करियर के मौके: इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र खेल शिक्षक, कोच, फिटनेस ट्रेनर, खेल अधिकारी, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में अच्छा करियर बना सकते हैं. इसके अलावा, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल संगठनों में भी नौकरी के अवसर मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: मात्र 218660 रुपये जमा कर आप मेरठ में बन सकते हैं घर के मालिक, MDA ने लोहियानगर में दिया शानदार ऑफर
ADVERTISEMENT
