मथुरा में जन्माष्टमी पर CM योगी ने ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए किया 30000 करोड़ रुपये के फंड का ऐलान 

Mathura News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए 30,000 करोड़ रुपये के फंड का ऐलान किया. उन्होंने मथुरा, वृंदावन और बरसाना जैसे तीर्थ स्थलों को जोड़ने की योजना की घोषणा की.

CM Yogi

यूपी तक

• 06:56 PM • 16 Aug 2025

follow google news

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए 30000 करोड़ रुपये के फंड का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि उनकी योजना मथुरा, वृंदावन, बरसाना और गोकुल जैसे उन तीर्थस्थलों को आपस में जोड़ने की है, जिनका इतिहास द्वापर युग तक जाता है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पंचजन्य ऑडिटोरियम, मथुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने संतों का सम्मान किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "हमारी सरकार पूजनीय संतों की भावनाओं का सम्मान करने और ब्रज क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. हम उन कामों को संभव बना रहे हैं, जिन्हें कभी असंभव माना जाता था."

यह भी पढ़ें...

मुख्यमंत्री ने कहा, "हम 5252वीं जन्माष्टमी मना रहे हैं. इस अवसर पर, देश और दुनिया भर के भक्त भक्ति भाव से यहां एकत्र हुए हैं. श्रीकृष्ण मथुरा की पवित्र मिट्टी में निवास करते हैं. दुनिया में कहीं और ऐसी भक्ति शायद ही देखने को मिले." सीएम ने कहा, "पूरी दुनिया भारत की आध्यात्मिक विरासत पर शोध करने के लिए उत्सुक है. जब भी दुनिया को किसी संकट से उबरना होता है, तो केवल भारत की आध्यात्मिक विरासत ने ही स्थायी शांति और सद्भाव का मार्ग प्रशस्त किया है."

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रीकृष्ण ने धर्म की रक्षा और दुष्टों को दंडित करने के लिए अवतार लिया था और महाभारत के युद्धक्षेत्र को धर्म पर एक प्रवचन में बदल दिया था. यूपी विधानसभा में हुई 24 घंटे की चर्चा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 2047 तक उत्तर प्रदेश को समृद्ध और विकसित बनाने के लिए समाज और सरकार को मिलकर काम करना होगा.

मुख्यमंत्री ने मथुरा-वृंदावन में करीब 646 करोड़ रुपये की 118 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।  इनमें से उन्होंने 273 करोड़ रुपये की 80 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 373 करोड़ रुपये की 38 परियोजनाओं की नींव रखी. इन परियोजनाओं में परिक्रमा मार्गों का सौंदर्यीकरण, प्रवेश द्वार, कुंडों का नवीनीकरण, भक्तों के लिए सुविधाएं, कनेक्टिविटी, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण शामिल हैं. 

सीएम ने कहा कि 10 साल पहले, राम मंदिर की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी, लेकिन आज यह एक वास्तविकता है.  उन्होंने कहा कि काशी में जहां पहले 50 श्रद्धालु एक साथ दर्शन नहीं कर सकते थे, आज 50,000 श्रद्धालु एक साथ जमा हो सकते हैं. उन्होंने कहा, "प्रयागराज महाकुंभ में 67 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई. इसी तरह, डबल-इंजन सरकार यमुना की स्वच्छता और निर्बाध प्रवाह के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रही है." उन्होंने बरसाना में रोपवे सुविधा को बुजुर्गों के लिए बड़ी राहत बताया.  

    follow whatsapp