पूजा पाल पर शिवपाल यादव ने ये क्या कह दिया... बता दिया आगे क्या होने वाला है उनके साथ

सपा महासचिव शिवपाल यादव का भी रिएक्शन सामने आया है. शिवपाल यादव ने पूजा पाल को लेकर कहा कि उनका हाल भाजपा के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जैसा होगा और वह अब कभी विधायक नहीं बन पाएंगी. 

Pooja Pal and Shivpal Yadav

अमित तिवारी

15 Aug 2025 (अपडेटेड: 15 Aug 2025, 01:11 PM)

follow google news

प्रयागराज के चायल विधानसभा सीट से विधायक रहीं पूजा पाल को समाजवादी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बता दें कि पूजा पाल ने बीते दिन सीएम योगी की जमकर तारीफ की थी. ऐसे में सपा ने इसे पार्टी विरोधी बताते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था. इसके बाद पूजा पाल ने सपा पर जमकर हमला बोला था. इस बीच सपा महासचिव शिवपाल यादव का भी रिएक्शन सामने आया है. शिवपाल यादव ने पूजा पाल को लेकर कहा कि उनका हाल भाजपा के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जैसा होगा और वह अब कभी विधायक नहीं बन पाएंगी. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि शिवपाल यादव इटावा में पहुंचे थे. यहां उन्होंने पूजा पाल को लेकर कहा कि' पूजा पाल समाजवादी पार्टी से विधायक थीं. उनको पार्टी में अनुशासन से रहना चाहिए था. अब देखना भाजपा के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ जो हुआ था एमपी हारे, विधायकी हारे. अब पूजा पाल कभी विधायक नहीं हो पाएंगी.'

वहीं सीएम योगी को लेकर उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री अनाप शनाप और झूठ बोलते हैं...भाजपा ने आठ सालों में एक भी वादा पूरा नहीं किया है. आज किसानों को परेशानी है,  बिजली की समस्या है, पूरा प्रदेश नौकरशाही के भरोसे छोड़ दिया है. भ्रष्टाचार, बेरोजगारी सहित चारों ओर समस्याएं हैं.' उन्होंने आगे कहा कि 'आठ साल से विधान सभा सत्र नहीं चलाते हैं. 45 बैठकें साल में होनी चाहिए. अभी 4 दिन के सत्र में वो ही रटे हुए भाषण बोले हैं जो आठ साल पहले बोले थे. लखनऊ की सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे हैं लखनऊ को स्मार्ट सिटी नहीं बना पाए.  दो दिन की बरसात में गड्ढे हो गए हैं. सोचिए प्रदेश का क्या हॉल होगा?

सपा से निकाले जाने पर पूजा पाल का पहला रिएक्शन

मीडिया से बात करते हुए पूजा पाल ने कहा कि मैं सिर्फ एक विधायक नहीं हूं बल्कि हजारों पीड़ित महिलाओं की आवाज भी हूं और उन्होंने मुझे आज सदन में भेजा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के कई ऐसे पीड़ित परिवार का न्याय दिलाया है. मैं जब पार्टी में थी तबसे ये कह रही हूं कि उन्होंने पीड़ितों को न्याय दिलाया है. जो सही होगा उसे सही ही बोला जाएगा और मैं इसपर अभी भी कायम हूं.

उन्होंने आगे कहा कि 'राजनीति मैंने बाद में किया, विधायक मैं बाद में बनी. पहले मैं एक पीड़ित महिला थी. एक पीड़ित महिला और पत्नी थी. मेरे पति राजू पाल जी कह के नहीं गए थे कि मेरे मरने के बाद तुम विधायक बनना और तुम मेरे लिए लड़ना या मेरे पिता जी ने नहीं कहा था की पूजा पाल तुम जाकर के विधायिकी लड़ना. लेकिन जो हमारे साथ गलत हुआ उसके बाद ही हमने ये सब किया. जिस दिन से सीएम योगी ने अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाया उसी दिन से मैं उनकी तारीफ कर रही हूं. लेकिन आज मुझे लगा कि ये अच्छा मौका था धन्यवाद देने का इसलिए मैंने ये किया.'

पूजा पाल ने कहा कि 'ये (अखिलेश यादव) पीडीए की ये बात करते हैं. मैं भी तो पिछड़ी जात की हूं. मैं परेशान महिला थी, मैंने सिर्फ कदम इसलिए बाहर निकाला चौखट से क्योंकि मेरे साथ घटना हुई. मेरे पति की दिन दहाड़े हत्या हुई. उनकी डेड बॉडी नहीं दी गई. मेरी शादी को मात्र नौ दिन हुए थे. मेरे घर में कोई आदमी नहीं था और ना कोई कुछ करने वाला था. तब जाकर मैं घर से बाहर निकाली. ऐसे में जो ये पीडीए का नारा दे रहे हैं, तो एकदम साफ साबित कर दिया है कि ये पीडीए के खिलाफ थे, हैं और रहेंगे.'

    follow whatsapp