15 अगस्त को लखनऊ में तिरंगा फहराने के बाद CM योगी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिया बड़ा बयान, ये सब बाते कहीं

CM Yogi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. लखनऊ में इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की जमकर तारीफ की.

CM Yogoi Adityanath

यूपी तक

• 03:58 PM • 15 Aug 2025

follow google news

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. इस अवसर पर सीएम योगी ने लखनऊ में यूपी विधानसभा पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. विधानसभा के बाहर जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से देश ने भारत के 'सामर्थ्य' और 'शक्ति' का सफल प्रदर्शन देखा है."

यह भी पढ़ें...

मालूम हो कि ऑपरेशन सिंदूर, भारतीय सेना द्वारा 100 दिन पहले शुरू किया गया था. 22 अप्रैल के पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में कई आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए यह अभियान चलाया गया था. 

मुख्यमंत्री ने कहा, "इस अवसर पर मैं उन सभी बहादुर जवानों को सलाम करता हूं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दुश्मन को खदेड़ा और भारत की एकता और अखंडता को सुरक्षित किया."

सेना के शौर्य की सराहना करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, "जब हमारे सैनिक सीमाओं पर सतर्क रहते हैं... अपना 100 प्रतिशत योगदान देते हैं, तभी हम शांति से सो पाते हैं और हमारा देश सुनहरे सपने देख पाता है जिस पर आज एक मजबूत भारत का निर्माण हो रहा है." मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी अनंत बलिदानों का परिणाम है, और यह हमसे भी बलिदान की मांग करती है. 

सीएम आदित्यनाथ ने इस अवसर पर महात्मा गांधी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की और लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. अंबेडकर और सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया.

उन्होंने कहा, "स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं है बल्कि राष्ट्रीय चेतना को जगाने और कर्तव्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर भी है."

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत 'विकसित भारत' के दृष्टिकोण की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि संविधान ने सामाजिक न्याय, बंधुत्व और समानता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो अनुकूल और चुनौतीपूर्ण, दोनों समय में राष्ट्र को एक साथ बांधता है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की बहादुरी और मिसाइलों और ड्रोन जैसे स्वदेशी हथियारों की शक्ति पर प्रकाश डालते हुए सीएम ने उन्हें भारत की आत्मनिर्भरता और ताकत का प्रतीक बताया.

उन्होंने प्रधानमंत्री के 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को नई गति देते हुए 'एक जिला, एक उत्पाद' (ODOP) पहल के माध्यम से स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने, ब्रांडिंग, आधुनिक डिजाइन, प्रौद्योगिकी और पैकेजिंग के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर के बाजारों से जोड़ने के उत्तर प्रदेश के प्रयासों को भी रेखांकित किया.

सीएम ने स्वदेशी को जीवनशैली के रूप में अपनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस शहीदों के प्रति आभार व्यक्त करने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरणा लेने का क्षण है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहना चाहिए और एक विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करने की दिशा में काम करना चाहिए.

इससे पहले एक्स (X) पर एक पोस्ट में सीएम ने लोगों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा था, "यह पावन दिन भारत माता की अटूट आभा और अमर शहीदों के अटूट विश्वास का एक पवित्र प्रतीक है. उन बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि, जिनके बलिदान ने भारत को स्वतंत्र और आत्म-सम्मानित बनाया."

सीएम योगी ने कहा, "आज हमारा संकल्प न्याय, समानता, आत्मनिर्भरता और प्रगति पर आधारित एक भारत का निर्माण करना है, जिसका सपना हमारे अमर शहीदों ने देखा था. आइए हम 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' और 'विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को साकार करने के लिए 'राष्ट्र प्रथम' की भावना के साथ एकजुट हों. वंदे मातरम! जय हिंद!"

ये भी पढ़ें: गौ माता को कसाइयों को दे देते थे, उनका श्राप लगा है…सीएम योगी ने PDA को नया नाम देते हुए बोला सपा पर बड़ा हमला

 

    follow whatsapp