पहली प्राइवेट नौकरी करने पर कैसे मिलेंगे एक्सट्रा 15000 रुपये... इस नई स्कीम का सारा डिटेल जान लीजिए

पीएम मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर 'प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना' का ऐलान किया. जानें कैसे पहली प्राइवेट नौकरी पर मिलेंगे 15,000 रुपये और क्या हैं इस स्कीम के फायदे.

PM Modi announced the 'Pradhan Mantri Viksit Bharat Rozgaar Yojna'

यूपी तक

• 09:21 AM • 15 Aug 2025

follow google news

पहली प्राइवेट नौकरी करने पर कैसे मिलेंगे एक्सट्रा 15000 रुपये... इस नई स्कीम का सारा डिटेल जान लीजिए

यह भी पढ़ें...

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक योजना की घोषणा की है. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का ऐलान किया है. इस योजना का बजट 1 लाख करोड़ रुपये रखा गया है. इसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. 

क्या है 'प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना'?

यह योजना उन नौजवानों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगी जो अपनी पहली नौकरी की तलाश में हैं. इस योजना के तहत जब कोई युवा निजी क्षेत्र में अपनी पहली नौकरी शुरू करेगा तो सरकार उसे 15000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी. उन कंपनियों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जो नई जॉब्स देंगी. पीएम मोदी ने बताया कि इस योजना से देश में 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार के नए अवसर देने का लक्ष्य बनाया गया है. 

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत, निजी क्षेत्र में पहली बार नौकरी पाने वाले प्रत्येक युवा को सरकार की ओर से 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. यह राशि न केवल युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, बल्कि निजी कंपनियों को भी नए रोजगार सृजन के लिए प्रोत्साहित करेगी. 

यह स्कीम खासकर उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के लिए महत्वपूर्ण है. यहां युवा आबादी की संख्या अधिक है. लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, और नोएडा जैसे औद्योगिक और तकनीकी केंद्रों में यह योजना नौकरी चाहने वालों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है.

योजना के प्रमुख बिंदु

  1. 15,000 रुपये का बोनस: निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले प्रत्येक युवा को एकमुश्त 15,000 रुपये की राशि.
  2. कंपनियों के लिए प्रोत्साहन: नई भर्तियों पर कंपनियों को वित्तीय प्रोत्साहन मिलेगा. इससे रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा.
  3. 3.5 करोड़ नौकरियां: योजना का लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना.
  4. 1 लाख करोड़ का बजट: इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं

नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी सुधार: अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था और आम आदमी से जुड़ी कई अन्य घोषणाएं भी कीं. उन्होंने कहा, 'इस दिवाली मैं आपके लिए डबल दिवाली का काम करने वाला हूं.' पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में हमने जीएसटी में बड़े सुधार किए. अब हम नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी सुधार ला रहे हैं, जिससे सामान्य लोगों की जरूरतों पर टैक्स का बोझ कम होगा. इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है, विशेष रूप से मध्यम वर्ग और छोटे व्यवसायियों को.

मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर: पीएम ने सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की बात कही. उन्होंने बताया कि 50-60 साल पहले शुरू हुआ सेमीकंडक्टर का विचार अटक गया था, लेकिन अब भारत इस क्षेत्र में मिशन मोड पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में उपलब्ध होंगे.

ऑपरेशन सिंदूर: पीएम ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की. इस अभियान में भारतीय सेना ने सैकड़ों किलोमीटर दुश्मन की सीमा में घुसकर आतंकियों को खत्म किया. पीएम ने कहा कि भारत अब आतंक और उसे पनाह देने वालों में फर्क नहीं करेगा. न्यूक्लियर ब्लैकमेल और खून-पानी एक साथ नहीं चलेगा. उन्होंने सिंधु जल समझौते पर भी असंतोष जताया और इसे रद्द करने की मांग दोहराई.

पीएम मोदी की फुल स्पीच नीचे देखिए

उत्तर प्रदेश के लिए योजना का महत्व

उत्तर प्रदेश में युवा बेरोजगारी एक बड़ी चुनौती रही है. प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना से यूपी को खास फायदा मिल सकता है. गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ, और आगरा जैसे शहरों में निजी क्षेत्र की कंपनियां खासकर आईटी, मैन्युफैक्चरिंग और स्टार्टअप्स इस योजना का लाभ उठाकर नई भर्तियां कर सकती हैं. 

    follow whatsapp