UP Weather Update: यूपी में मॉनसून का अटैक जारी... 15 अगस्त को इन जिलों में होगी बारिश

उत्तर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय, 15 अगस्त को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट. जानें लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ समेत अन्य जिलों का मौसम पूर्वानुमान, जलभराव और बाढ़ की स्थिति.

UP Weather Update

यूपी तक

• 08:02 AM • 15 Aug 2025

follow google news

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश में मॉनसून की गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली की आशंका जताई गई है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण मॉनसून की सक्रियता बढ़ी है. इसका असर अगले 48 घंटों तक जीवन, कृषि और बुनियादी ढांचे पर पड़ सकता है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

यह भी पढ़ें...

यूपी में भारी बारिश की संभावना वाले जिले होने की संभावना

यूपी में सहारनपुर शामली मुजफ्फरनगर एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के मुताबिक बिजनौर, मेरठ और बागपत में बारिश दिख सकती है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि नीचे दिए गए जिलों में भी 15 अगस्त को छिटपुट बारिश देखी जा सकती है. 

इन जिलों में हो सकती है छिटपुट बारिश 

  1. अलीगढ़
  2. आगरा
  3. एटा
  4. कासगंज
  5. कुशीनगर
  6. गाजियाबाद
  7. गोंडा
  8. झांसी
  9. नोएडा
  10. पीलीभीत
  11. फर्रुखाबाद
  12. बदायूं
  13. बलरामपुर
  14. बाराबंकी
  15. बरेली
  16. बस्ती
  17. मथुरा
  18. मैनपुरी
  19. महराजगंज
  20. महोबा
  21. रामपुर
  22. लखीमपुर खीरी
  23. श्रावस्ती
  24. संभल
  25. सीतापुर
  26. हरदोई

उत्तर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में तीव्र बारिश के कारण जलभराव, यातायात में व्यवधान और निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन सकती है. IMD ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और स्थानीय मौसम चेतावनियों पर नजर रखने की सलाह दी है. 

लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ जैसे शहरी क्षेत्रों में जलभराव की समस्या पहले से ही देखी जा रही है. उत्तर प्रदेश में मॉनसून का प्रभावमौजूदा मॉनसून की तीव्रता बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण है, जिसने मॉनसून ट्रफ को दक्षिण की ओर खिसका दिया है. IMD के अनुसार, इस सीजन में उत्तर प्रदेश में अब तक 496.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है (12 अगस्त तक), जो सामान्य औसत 459.3 मिमी से 8% अधिक है. पश्चिमी यूपी में 536.1 मिमी (28% अधिक) बारिश हुई है, जबकि पूर्वी यूपी में 468.3 मिमी बारिश के साथ औसत से थोड़ा कमी देखी गई है. 

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी के इन 22 जिलों में 48 घंटे मूसलाधार बारिश को लेकर येलो अलर्ट, 36 जिलों में होगा मेघगर्जन-वज्रपात

भारी बारिश के कारण 21 जिलों की 41 तहसीलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, जिससे लगभग 1.86 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए 1,100 से अधिक बाढ़ चौकियां स्थापित की हैं, जहां भोजन, पानी और आश्रय की व्यवस्था की जा रही है. 

भारत सरकार के मौसम विभाग की साप्ताहिक चर्चा नीचे देखिए

राष्ट्रीय मौसम परिदृश्य

IMD के 15 अगस्त के पूर्वानुमान के अनुसार, पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में भी भारी बारिश और 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. यह व्यापक मॉनसून गतिविधि उत्तरी भारत में सतर्कता की आवश्यकता को रेखांकित करती है. 

    follow whatsapp