स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारतीय रेलवे हाई अलर्ट पर है. देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसी कड़ी में दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सबसे व्यस्ततम स्टेशनों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) पर भी सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है. जीआरपी और आरपीएफ के जवान ट्रेनों, प्लेटफॉर्मों और रेलवे ट्रैक पर सघन चेकिंग और पेट्रोलिंग कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
सुरक्षा एजेंसियों ने संभाला मोर्चा
स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी है. रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ ट्रेनों में भी सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है. जीआरपी और आरपीएफ के जवान डॉग स्क्वायड के साथ रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रैक पर लगातार गश्त कर रहे हैं. रेलवे से जुड़ी तमाम खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है.
30% बढ़ाई गई मैनपावर
डीडीयू रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी. राज ने बताया, '15 अगस्त हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. हम लोग अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं. हमारे में स्टेशन और रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए हमने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. हर शिफ्ट में मैनपावर को 30% बढ़ा दिया गया है. हमारा मुख्य लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति या यात्री सफर न कर सके.'
बेहद महत्वपूर्ण है डीडीयू जंक्शन
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन दिल्ली-हावड़ा रेल रूट का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है, जहाँ से रोजाना करीब 150 जोड़ी ट्रेनें गुजरती हैं. इसकी भौगोलिक स्थिति और व्यस्तता को देखते हुए, सुरक्षा की दृष्टि से यह स्टेशन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. अतिरिक्त बलों की तैनाती के साथ, अधिकारियों का ध्यान मुख्य रूप से रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग और यात्रियों की सुरक्षा पर केंद्रित है.
ADVERTISEMENT
