UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में फिलहाल मॉनसून की रफ्तार धीमी रहेगी, लेकिन कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 16 अगस्त के लिए पश्चिमी यूपी के चार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि इन इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के अनुसार, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर में 16 अगस्त को मॉनसूनी बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.
लखनऊ स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण मॉनसून की रेखा अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसक गई है. यही वजह है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में छिटपुट बारिश ही होगी और कोई प्रभावी वर्षा की उम्मीद नहीं है.
राज्य के बाकी 71 जिलों में फिलहाल बारिश का कोई खास अलर्ट नहीं है. हालांकि, कुछ स्थानों पर हल्की-फुल्की बौछारें पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में 16 अगस्त के बाद मॉनसून को लेकर हुई ये भविष्यवाणी, ऐसा हो जाएगा अब मौसम
ADVERTISEMENT
