10 वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी... इंस्टाग्राम पर ये रील वायरल, इसे बनाने वाले शादाब हसन कौन हैं?

दस वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी? शादाब हसन की वायरल इंस्टाग्राम रील ने इंटरनेट पर धूम मचा दी. इस मजेदार ट्रेंड की पूरी कहानी के साथ साथ जानिए शादाब हसन कौन हैं और बादशाह ने इसे कैसे लोकप्रिय बनाया.

Shadab Hasan

हर्ष वर्धन

• 04:41 PM • 01 Sep 2025

follow google news

दस वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी... अगर आप इंस्टाग्राम पर रील्स देखते हैं, तो आपने मशहूर सिंगर बादशाह की जुबान से यह लाइन जरूर सुनी होगी. यह एक सवाल है जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. इस ट्रेंड के पीछे जो शख्स है, उसका नाम शादाब हसन है. शादाब हसन ने अपनी एक रील में बोली गई इस लाइन से करोड़ों लोगों का ध्यान खींच लिया है. उनका यह वीडियो रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गया है. इस रील की पूरी कहानी जानने के साथ-साथ ये भी जानिए कौन हैं शादाब हसन? 

यह भी पढ़ें...

कैसे वायरल हुई ये रील?

यह पूरा मामला शुरू हुआ जब शादाब हसन ने 15 मई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील पोस्ट की. इस रील में वह एक दुकानदार के पास जाते हैं और सवाल पूछते हुए कहते हैं, 'दस वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी?' शादाब का यह सवाल इतना सीधा और मजेदार था कि लोगों को तुरंत पसंद आ गया. शादाब के इस वीडियो पर 28 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. लोग अब उनकी इस एक लाइन को कॉपी कर खूब मीम्स बना रहे हैं. 

यहां देखें वायरल रील 

कौन हैं शादाब हसन?

शादाब हसन मेरठ के इचौली से आते हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 1.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी यह कामयाबी दिखाती है कि सोशल मीडिया की दुनिया में कब और कैसे कोई भी आम इंसान स्टार बन सकता है. शादाब हसन की इस एक लाइन को मशहूर सिंगर बादशाह ने भी अपनी रील में इस्तेमाल किया, जिससे यह ट्रेंड और भी ज्यादा फेमस हो गया है.

ये भी पढ़ें: मेरठ में बीए की छात्रा को शाहरुख ने उसके भाई के सामने दुकान पर छेड़ा, पिछले 6 महीने से कर रहा था बदतमीजी

    follow whatsapp