मेरठ की हत्यारिन मुस्कान रस्तोगी ने जेल में बनाया भाई, भाईदूज पर टीका भी किया, कौन था वो?

UP News: अपने पति सौरभ राजपूत मर्डर केस में मुस्कान रस्तोगी मेरठ जेल में बंद है. उसका प्रेमी साहिल भी मेरठ की ही जेल में बंद है. मुस्कान गर्भवती भी है. इसी बीच जेल में उसने अपना एक भाई बना लिया है.

UP News

उस्मान चौधरी

24 Oct 2025 (अपडेटेड: 24 Oct 2025, 12:57 PM)

follow google news

UP News: मेरठ की मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की जिस तरह से हत्या की थी, उसने सभी को हिला कर रख दिया था. पति के शव को नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से सील करने वाली मुस्कान प्रेमी साहिल के साथ हनीमून के लिए फिर हिमाचल चली गई थी. बता दें कि इस कांड के खुलासे के बाद से साहिल और मुस्कान जेल में बंद हैं और मुस्कान गर्भवती भी है. इसी बीच अब जेल में मुस्कान को नया रिश्तेदार मिल गया है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल कल भाई दूज का त्योहार था. ऐसे में मुस्कान को इंतजार था कि उसका कोई रिश्तेदार या परिजन, उससे मिलने जेल में आएगा. मगर भाई दूज के दिन भी मुस्कान से मिलने जेल में कोई नहीं आया. मगर जेल में ही मुस्कान ने अपना एक भाई बना लिया, जिसके माथे पर मुस्कान ने टीका किया और भाई दूज का पर्व मनाया.

जेल में कौन बना मुस्कान का भाई?

जेल में मुस्कान का भाई खुद मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉक्टर वीरेश राज शर्मा बने. दरअसल भाई दूज के दिन 27 महिला बंदियों से मिलने कोई नहीं आया. ऐसे में जेल अधीक्षक ने खुद उन महिला बंदियों से टिका करवाया और उन्हें भाई दूज का पर्व मनाने का मौका दिया.

जेल अधीक्षक ने बताया, जेल में करीब 2200 कैदी बंद हैं, जिनसे मिलने के लिए सुबह से ही बहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. वहीं जेल के महिला बैरक में करीब 70 महिला बंदी हैं, जिसने से अन्य धर्मों की है. लगभग 27 महिला बंदियों से मुलाकात करने कोई नहीं आया, जिसमें एक मुस्कान भी थी. तो उन्होंने सभी 27 महिलाओं से टीका कराया और भैया दूज का पर्व मनाया.

    follow whatsapp