मेरठ में होमगार्ड को गाली देने वाले शाकिर और तौसीफ के संग अब ये हुआ, दोनों आरोपियों का क्या है रिश्ता?

Meerut Crime News: होमगार्ड के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने शाकिर और तौसीफ नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों आपस में सगे भाई हैं.

Meerut Crime News

उस्मान चौधरी

• 07:14 PM • 27 Oct 2025

follow google news

Meerut Crime News: मेरठ में ड्यूटी के दौरान होमगार्ड के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में थाना देहली गेट पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी रविवार को ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी करने में शामिल थे.

यह भी पढ़ें...

पुलिस के मुताबिक यह घटना 26 अक्टूबर 2025 की है. आरोपी शाकिर (36) और तौसीफ (30) दोनों ही इस्लामुद्दीन नामक शख्स के बेटे हैं. दोनों ही मेरठ के थाना देहली गेट क्षेत्र के जली कोठी गली नंबर 7 के रहने वाले हैं. दोनों के खिलाफ होमगार्ड से गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को छतरी वाले पीर के पास से गिरफ्तार कर लिया.

दोनों आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक लोकेश प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक संगम शर्मा और हेड कॉन्स्टेबल नौशाद शामिल थे. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मेरठ की हत्यारिन मुस्कान रस्तोगी ने जेल में बनाया भाई, भाईदूज पर टीका भी किया, कौन था वो?

    follow whatsapp