UPPSC के छात्रों के लिए गुड न्यूज... नमो भारत ट्रेन 12 अक्टूबर को 2 घंटे पहले चलेगी, जानिए नया टाइम

UPPSC प्रारंभिक परीक्षा के कारण 12 अक्टूबर को नमो भारत रैपिड ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. ट्रेन अब सुबह 8 बजे की जगह सुबह 6 बजे न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के लिए चलेगी और रात 10 बजे तक सेवा में रहेगी.

Namo Bharat Train

यूपी तक

11 Oct 2025 (अपडेटेड: 11 Oct 2025, 01:18 PM)

follow google news

Namo Bharat News: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने नमो भारत रैपिड ट्रेन के यात्रियों को एक बड़ी राहत दी है. 12 अक्टूबर को होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की प्रारंभिक परीक्षा को देखते हुए नमो भारत ट्रेन के संचालन के समय में विशेष बदलाव किया गया है. आमतौर पर रविवार के दिन यह ट्रेन सुबह 8 बजे नई दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ स्टेशन के लिए चलती है. लेकिन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार ट्रेन की शुरुआत निर्धारित समय 8 बजे की बजाय सुबह 6 बजे होगी.

यह भी पढ़ें...

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने इस विशेष व्यवस्था की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि नमो भारत रैपिड ट्रेन की यह सेवा 12 अक्टूबर को सुबह 6 बजे शुरू होकर रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी. नमो भारत की यह सेवा न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच नियमित रूप से संचालित होती है.

कितना है नमो भारत में किराया?

नमो भारत ट्रेन में दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच स्टैंडर्ड क्लास का किराया 150 रुपये होगा. वहीं प्रीमियम क्लास का किराया 225 रुपये होगा. बात अगर दिल्ली के आनंद विहार से मेरठ साउथ के बीच की करें तो इस सेक्शन के बीच नमो भारत ट्रेन में स्टैंडर्ड क्लास का किराया 130 रुपये रहेगा. प्रीमियम क्लास में यह किराया 195 रुपये प्रति सवारी होगा.

ये ही पढ़ें: मेरठ में 8 करोड़ के भैंसे विधायक का जलवा, इसका वीर्य बेच 60 लाख रुपये की होती है कमाई

    follow whatsapp