मेरठ में एक ऐसे युवक की खबर सामने आई है जिसने खुद अपनी और तीन बच्चों को किसी दूसरे व्यक्ति को सौंप दिया. फिर दोनों का निकाह भी करा दिया ताकि उसकी पत्नी और बच्चे शांति से रह सकें. युवक ने बताया कि उसका घर पत्नी के नाम है. ऐसे में उसके पिता, बहन और बहनोई उसे लगातार प्रॉपर्टी को लेकर परेशान करते हैं और घर की जमीन का आधा हिस्सा मांग रहे हैं. पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में युवक ने ये भी कहा है कि अगर उसकी पत्नी और बच्चों को कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार उसके पिता, बहन और बहनोई होंगे.
ADVERTISEMENT
पिता और बहन पर मकान कब्जाने का आरोप
सरूरपुर के पांचाली बुजुर्ग के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका अपने पिता, बहन और बहनोई से लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. युवक का आरोप है कि उसके पिता, बहन और बहनोई उसके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं और जमीन का आधा हिस्सा मांग रहे हैं. युवक ने बताया कि वह जिस मकान में रह रहा है वह उसकी पत्नी के माता-पिता ने जमीन लेकर बनवाया था. जमीन के साथ-साथ मकान भी उसकी पत्नी के नाम पर है. इसके बावजूद परिजन उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. युवक ने यह भी आरोप लगाया कि परिवार वाले उसे पागल साबित करने की कोशिश करते हैं और उसकी पत्नी पर भी गलत इल्जाम लगाते हैं. इस विवाद के चलते उस पर दो बार हमला भी हो चुका है.
मानसिक तनाव में आकर पत्नी की करा दिया निकाह
पीड़ित युवक ने बताया कि वह इस लगातार हो रहे उत्पीड़न और मानसिक तनाव से इतना परेशान हो गया कि उसने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए एक हैरान करने वाला फैसला लिया. उसने अपनी पत्नी का एक अन्य युवक से निकाह करवा दिया और अपने तीन बच्चों की जिम्मेदारी भी उसी युवक को सौंप दी. युवक ने अपनी शिकायत में कहा कि वह फिलहाल उसी मकान में रह रहा है जो उसकी पत्नी के नाम है.लेकिन भविष्य में अगर उसकी पत्नी और बच्चों को कोई भी परेशानी होती है तो उसके जिम्मेदार उसके पिता, बहन और बहनोई होंगे.
पुलिस ने ये कहा
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी सरूरपुर ने बताया कि उन्हें इस संबंध में सूचना मिली थी. युवक ने पहले शादी की थी. लेकिन बात नहीं बन पाई तो उसने दूसरे से शादी कर दी है. उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में किसी प्रकार की शिकायत या विवाद होता है तो कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बिहार में दुलारचंद यादव की हत्या पर अखिलेश यादव ने दिया तगड़ा रिएक्शन, ये सब बातें बोल गए
ADVERTISEMENT


 होम
होम राजनीति
राजनीति आपका जिला
आपका जिला अपना यूपी
अपना यूपी भोजपुरी सिनेमा
भोजपुरी सिनेमा फोटो गैलरी
फोटो गैलरी क्राइम
क्राइम मौसम
मौसम टॉपिक
टॉपिक शिक्षा
शिक्षा









