मथुरा: शाही मस्जिद ईदगाह से हटा दिए गए 3 लाउडस्पीकर, चौथे की भी आवाज हुई कम

मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान पर लाउडस्पीकर की आवाज कम कर दिए जाने के बाद उससी लगी शाही मस्जिद ईदगाह के भी 3 लाउडस्पीकर हटा…

मदन गोपाल

• 08:01 AM • 23 Apr 2022

follow google news

मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान पर लाउडस्पीकर की आवाज कम कर दिए जाने के बाद उससी लगी शाही मस्जिद ईदगाह के भी 3 लाउडस्पीकर हटा दिए हैं. वही अजान के लिए जो अब एक लाउडस्पीकर है, उसकी आवाज भी मानक से कम कर दी गई है.

यह भी पढ़ें...

शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी के सचिव तनवीर अहमद का कहना है कि उन्होंने सीएम योगी के निर्देशों के अनुसार वहां लगे चार स्पीकर में से तीन हटा दिए हैं. उन्होंने कहा कि नमाज के दौरान कभी लाउडस्पीकर नहीं बजाए जाते. सिर्फ अजान के लिए स्पीकर का प्रयोग होता है.

तनवीर अहमद ने कहा कि मथुरा प्रेम और सौहार्द की नगरी है. यहां भजन-कीर्तन, आजान एक साथ होते रहे हैं. कुछ उपद्रवियों द्वारा जो शरारत हो रही है वह चिंता का विषय है. उन्होंने भी माना कि ध्वनि प्रदूषण नहीं होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के मानक के अनुरूप ही स्पीकर बजने चाहिए.

ईदगाह कमेटी सचिव ने कहा कि हनुमान चालीसा और कुरान में उपद्रव के लिए कहीं नहीं लिखा. मथुरा की जनता पूरी तरह से सजग है और नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी. तनवीर अहमद के मुताबिक देश में बेरोजगारी व अन्य मुद्दे हैं, उनसे ध्यान भटकाने के लिए इसे मुद्दा बनाया जा रहा है.

    follow whatsapp