हिज्बुल्लाह चीफ नसरुल्लाह की मौत पर लखनऊ में उमड़ी हजारों मुसलमानों की भीड़, इजरायल के खिलाफ लगाए नारे

Hezbollah chief Hassan Nasrallah ; इजरायल के हमले में मारे गए हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह को लेकर इस समय पूरी दुनिया में मुस्लिम समुदाय के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.

आशीष श्रीवास्तव

01 Oct 2024 (अपडेटेड: 01 Oct 2024, 12:07 PM)

follow google news

Hezbollah chief Hassan Nasrallah ; इजरायल के हमले में मारे गए हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह को लेकर इस समय पूरी दुनिया में मुस्लिम समुदाय के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. दुनिया भर के शिया समुदाय के लोग हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह की मौत पर मातम मना रहे है. वहीं राजधानी लखनऊ में भी हसन नसरुल्लाह की मौत पर शिया समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया.  लखनऊ के कर्बला तालकटोरा में नसरल्लाह की याद में कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च के दौरान लोग हाथों में तख्तियां लिए हुए थे और इजराइल मुर्दाबाद, अमेरिका मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. 

लखनऊ में प्रदर्शन 

बता दें कि सोमवार की रात कैंडल मार्च लखनऊ के  कर्बला तालकटोरा क्षेत्र में निकाला गया, जिसमें कपूरथला के पुराने शहर, छोटा इमामबाड़ा, और नख्खास शामिल था.  बता दें कि सैकड़ों लोगों ने पुराने शहर के इलाके में नसरुल्लाह की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन का आह्वान शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने किया था, जिन्होंने नसरल्लाह की मौत के बाद रविवार से तीन दिवसीय शोक की घोषणा की है. उन्होंने लोगों से अपने घरों पर काले झंडे फहराने और दुकानें बंद करने को कहा. 

इजरायल के खिलाफ लगाए नारे

वहीं  मौलाना कल्बे जवाद ने नसरल्लाह की मौत पर दुख जताया और इसे एक अपूरणीय क्षति बताया है,  उन्होंने कहा कि इजराइल ने साबित कर दिया है कि वह दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी है.  यह महान शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और इजराइल जल्द ही नष्ट हो जाएगा.  उन्होंने यह भी कहा कि नसरल्लाह की महान सेवाओं और उपलब्धियों को भुलाया नहीं जा सकेगा, वह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे. 
 

    follow whatsapp