दून एक्सप्रेस में चढ़ी महिलाओं ने लखनऊ में टीटीई दिवाकर मिश्रा को पीटा, गालियां दी और मुंह पर फेंकी चाय

जनरल टिकट लेकर सफर कर रही कुछ महिला यात्रियों ने टिकट चेकिंग स्टाफ (टीटीई) दिवाकर मिश्र के साथ जमकर अभद्रता की. आरोप है कि सीट खाली कराने पहुंचे टीटीई दिवाकर मिश्र पर महिलाओं ने हमला बोल दिया, गालीगलौज की और उनकी शर्ट तक फाड़ दी.

Lucknow News

अंकित मिश्रा

17 Oct 2025 (अपडेटेड: 17 Oct 2025, 09:24 AM)

follow google news

राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात हावड़ा से हरिद्वार जा रही दून एक्सप्रेस में एक बड़ा हंगामा हो गया. ट्रेन के स्लीपर कोच में जनरल टिकट लेकर सफर कर रही कुछ महिला यात्रियों ने टिकट चेकिंग स्टाफ (टीटीई) दिवाकर मिश्र के साथ जमकर अभद्रता की. आरोप है कि सीट खाली कराने पहुंचे टीटीई दिवाकर मिश्र पर महिलाओं ने हमला बोल दिया, गालीगलौज की और उनकी शर्ट तक फाड़ दी. इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें महिलाएं टीटीई पर चिल्लाती नजर आ रही हैं. फिलहाल टीटीई की तहरीर पर महिलाओं के खिलाफ चारबाग जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. 

यह भी पढ़ें...

कैसे शुरू हुआ विवाद

यह घटना दून एक्सप्रेस ट्रेन की स्लीपर बोगी एस-3 की है. टीटीई दिवाकर मिश्र के अनुसार वह ट्रेन में टिकट चेक कर रहे थे.तभी उन्हें एक यात्री की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शिकायत मिली कि कुछ लोग बिना टिकट स्लीपर कोच में सीट घेरकर बैठे हैं. सूचना मिलते ही टीटीई मौके पर पहुंचे और महिलाओं से नियमानुसार सीट खाली करने को कहा. इतना सुनते ही महिलाएं भड़क उठीं और उन्होंने टीटीई पर हमला कर दिया. टीटीई दिवाकर मिश्र ने बताया कि महिलाओं ने उन्हें पीटा, गालीगलौज की, उनकी शर्ट फाड़ दी और उनके मुंह पर चाय भी फेंक दी. इस हाथापाई में उनकी सोने की चेन भी टूट गई.

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, महिलाएं जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच में यात्रा कर रही थीं जो कि स्पष्ट रूप से नियमों के खिलाफ है. शुरुआती विवाद के बाद महिलाओं को बाराबंकी स्टेशन पर ट्रेन से उतारा गया था. लेकिन वे दोबारा जबरन उसी बोगी में सवार हो गईं. बाद मेंउन्हें चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन से नीचे उतारा गया.

उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि टीटीई दिवाकर मिश्र के साथ महिला यात्रियों ने मारपीट की है जो अनाधिकृत रूप से ट्रेन में यात्रा कर रही थीं. टीटीई की तहरीर पर महिलाओं के खिलाफ चारबाग जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

ये भी पढ़ें: यूपी में 28 लाख कर्मचारियों, पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 3% बढ़ाया गया, अब बेसिक पे का इतना हिस्सा DA और DR में मिलेगा

 

    follow whatsapp