गोरखपुर की ये लड़की कौन जो लखनऊ के होटल में आई, नशे में धुत हुई, कमरे में कॉन्डम के पैकेट मिले और एक लड़का मारा गया?

Lucknow Crime News: लखनऊ से जुर्म की दुनिया की एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां दिवाकर यादव नामक होटल कर्मचारी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है. किसने मारी गोली, इसमें लड़की का क्या एंगल है... सब कुछ जानिए.

Lucknow Crime News

अंकित मिश्रा

• 03:35 PM • 22 Jul 2025

follow google news

Lucknow Crime News: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही जब अपराधियों द्वारा कानून-व्यवस्था का मजाक बनाया जा रहा है, तो सूबे के अन्य जिलों में क्या हाल होगा उसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं. लखनऊ के विकल्प खंड स्थित एक होटल में देर रात हुई गोलीबारी की घटना ने शहर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जानकारी के अनुसार, दिवाकर यादव नामक होटल कर्मचारी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक और उसके साथ मौजूद एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है. घटना किस वजह से हुई उसकी जानकारी आप खबर में आगे विस्तार से हासिल कीजिए.

यह भी पढ़ें...

तो पूरी घटना ये है

जानकारी मिली है कि बाराबंकी निवासी देवेंद्र मिश्रा के ईशान इन होटल में सुल्तानपुर का रहने वाला 20 वर्षीय दिवाकर यादव बतौर कर्मचारी काम करता था. होटल मालिक देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि गोरखपुर की एक युवती उनके होटल में ठहरी हुई थी. देर रात लगभग 12:30 बजे, युवती से मिलने एक युवक होटल आया. किसी बात को लेकर उस युवक का होटल कर्मचारी दिवाकर से विवाद हो गया. विवाद के बाद वह युवक युवती को लेकर होटल से चला गया.

करीब एक घंटे बाद, युवक-युवती के साथ दोबारा होटल लौटा और कथित तौर पर उसने दिवाकर को गोली मार दी. गोली मारने के बाद आरोपी युवक और युवती मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल दिवाकर को तुरंत लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. देवेंद्र मिश्रा की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

चश्मदीद उदय सेन यादव ने क्या बताया

चश्मदीद उदय सेन यादव ने बताया कि सोमवार देर रात 12:30 बजे से 1 बजे के बीच देवेंद्र मिश्र, शुभम शर्मा, होटलकर्मी राहुल और उदय प्रताप सिंह होटल में मौजूद थे. तभी, होटल में रुकी हुई युवती नशे की हालत में फोन पर बात करते हुए बाहर निकली. इसी दौरान, युवती का कथित बॉयफ्रेंड, जो उसे लेने आया था, उसने अचानक फायरिंग कर दी. गोली सीधे दिवाकर के गले में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई.

जिस कमरे में युवती ठहरी हुई थी, वहां से पुलिस को तलाशी के दौरान कॉन्डम के पैकेट और शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. आरोपी युवक की पहचान अयोध्या निवासी आकाश तिवारी पुत्र विनोद तिवारी के रूप में हुई है, जो लखनऊ के कांतिपुरम कॉलोनी मटियारी पर किराए के मकान में रहता है. पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: नशे में धुत लड़की और लखनऊ के होटल रूम में बिखरे कॉन्डम के पैकेट... पर स्टाफ दिवाकर यादव को क्यों मार डाला?

 

    follow whatsapp