Indian Army POK strike: 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने लिया है. बुधवार की देर रात एयरफोर्स ने पाकिस्तान और PoK (पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी. सेना ने इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया. इंडियन आर्मी ने पुष्टि करते हुए X पर पोस्ट किया, 'न्याय हुआ. जय हिंद! #PahalgamTerrorAttack'. वहीं अब भारत की इस जवाबी कार्रवाई पर मुस्लिम धर्म गुरु खालिद रशीदी फिरंगी महली की प्रतिक्रया सामने आई है.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, "इंडियन आर्मी ने जो ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया है और जिस तरीके से Terror Camps का खात्मा किया है, ये वक्त की अहमतन जरूरत थी. इसका हम सब लोग खैर मकदम करते हैं. पहलगाम अटैक के बाद हर हिंदुस्तानी इंडियन आर्मी की तरफ बहुत उम्मीद की निगाह से देख रहा था. आज तमाम लोग हिंदुस्तान में जश्न मना रहे हैं. खुशियां मना रहे हैं. हम ये समझते हैं कि मुल्क को दहशतगर्दी से आजाद करने के लिए ये एक बहुत अहम कदम है. दहशतगर्दी को जड़ से खत्म किया जाए, जिससे कि बेकसूरों की जान की हिफाजत को यकीनी बनाया जाए. मैं इस कदम के लिए इंडियन आर्मी को इंडियन गवर्नमेंट को इस बात की मुबारकबाद पेश करता हूं और उम्मीद करता हूं कि दहशतगर्दी को इससे एक बड़ा झटका मिला है."
किन ठिकानों को बनाया गया निशाना?
इन आतंकवादी अड्डों पर की गई सटीक कार्रवाई:
- बहावलपुर (JeM मुख्यालय) – भारत-पाक सीमा से 100 किमी दूर
- मुरीदके (LeT कैंप) – 26/11 हमले से जुड़े आतंकी यहीं से प्रशिक्षित हुए
- गुलपुर (पीओके) – पूंछ और राजौरी हमलों से जुड़े आतंकी
- सवाई (LeT कैंप, पीओके) – सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड
- बिलाल कैंप (JeM लॉन्चपैड)
- कोटली (LeT बमर्स कैंप) – 50 आतंकियों की क्षमता
- बर्नाला कैंप (राजौरी के सामने)
- सरजल कैंप (JeM, सांबा-कठुआ के सामने)
- मेहमूना कैंप (HM ट्रेनिंग सेंटर, सियालकोट)
सेना की तरफ से दी गई ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की प्रेस रिलीज में बताया गया कि देश के सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया है. इसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया. ये क्षेत्र भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना और संचालन के केंद्र रहे हैं. इस ऑपरेशन में कुल नौ (9) टारगेट को निशाना बनाया गया. सेना के मुताबिक भारतीय कार्रवाई केंद्रित, संयमित और गैर-उत्तेजक रही. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया. भारत ने लक्ष्यों के चयन और कार्रवाई के तरीके में काफी संयम दिखाया.
ये भी पढ़ें: क्या सीमा पर टेंशन के बीच घर में 50000 कैश, गाड़ियों की टंकी फुल, 2 महीने की दवा, राशन स्टॉक करने को कहा गया?
इस प्रेस रिलीज में कहा गया कि यह कार्रवाई पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या हुई थी. भारत ने इस हमले के जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है. 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विस्तृत ब्रीफिंग आज बाद में होगी.
ADVERTISEMENT
