Parag Milk Price: देशभर में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का असर अब उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिला है. बता दें कि अमूल और मदर डेयरी के बाद अब लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) ने भी अपने दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं. यह नई दरें शनिवार से लागू कर दी गई हैं. लखनऊ दुग्ध संघ के महाप्रबंधक विकास बालियान ने बताया कि दूध के उत्पादन, संग्रहण और वितरण की लागत बढ़ने के चलते यह निर्णय लिया गया है.
ADVERTISEMENT
क्या होंगी नई कीमतें?
अब फुल क्रीम दूध का एक लीटर पैक 68 रुपये के बजाय 69 रुपये में मिलेगा. वहीं, आधा लीटर फुल क्रीम दूध अब 34 रुपये से बढ़कर 35 रुपये में उपलब्ध होगा. टोंड दूध की कीमतों में भी बदलाव किया गया है. इसकी एक लीटर पैकिंग अब 56 रुपये के स्थान पर 57 रुपये में और आधा लीटर अब 28 के बजाय 29 रुपये में मिलेगा. स्टैंडर्ड दूध की दरें भी बढ़ाई गई हैं. आधा लीटर स्टैंडर्ड दूध अब 31 की जगह 32 रुपये में बिकेगा. इसके अलावा, 5 लीटर का पैक 280 रुपये से बढ़कर अब 290 रुपये का हो गया है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ के विराजखंड और मलेसमऊ में LDA बनाएगा नई रिहायशी टाउनशिप, ये सब जानकारी पता चली
गौरतलब है कि इससे पहले अमूल और मदर डेयरी भी अपने दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की वृद्धि कर चुके हैं. इसका असर अब उत्तर भारत के उपभोक्ताओं पर साफ दिखने लगा है. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में दही, पनीर और घी जैसे दुग्ध उत्पादों की कीमतें भी बढ़ सकती हैं, जिससे आम लोगों की जेब पर और भार पड़ेगा.
ADVERTISEMENT
