Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात घटी है. आरोप है कि एक पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतका की पहचान सविता देवी के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति संजय घटना के बाद से फरार है. पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
कैसे की गई महिला की हत्या?
आपको बता दें कि सविता देवी का शव सोमवार शाम करीब 6:30 बजे मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के किसान पथ पर बरामद किया गया. महिला के गले और सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या ईंट से सिर पर वार कर और गला घोंटकर की गई है. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं.
ये भी पढ़ें: मैं ढीठ लड़की हूं... लखनऊ में हुई FIR के बाद भी नेहा सिंह राठौर का ये बोल्ड रिएक्शन आपको चौंका देगा
मृतका के परिजनों का क्या है आरोप?
वहीं, मृतका के परिजनों का आरोप है कि आरोपी संजय, सविता की चचेरी बहन से बातचीत करता था, जिसका विरोध करने पर आए दिन सविता से झगड़ा और मारपीट करता था. परिजन आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है.
ADVERTISEMENT
