UP News: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक डरा देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए पति को रस्ते से हटाने की साज़िश रची. इस साजिश में आरोपी मां रोशनी ने अपनी ही 5 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया और आरोप अपने पति शाहरुख पर मढ़ दिया. इस हत्याकांड में रोशनी के प्रेमी उदित ने भी उसका पूरा साथ दिया. बता दें कि शाहरुख और उदित के बीच 8 साल पुरानी दोस्ती थी.
ADVERTISEMENT
रोशनी ने क्यों मारा अपनी बेटी को?
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूला है कि उन्होंने मासूम के पेट पर पहले पैर रखा और फिर मुंह पर रूमाल रख, उसका गला घोंट दिया. पहले लड़की की नाक से खून आना शुरू हुआ और फिर उसकी मौत हो गई. सामने आया है कि रोशनी की बेटी सायना ने मां और उसके प्रेमी उदित को संबंध बनाते हुए देख लिया था. बेटी की हत्या करने के बाद मां रोशनी और उसके प्रेमी उदित ने शव को पास में रखकर फिर शारीरिक संबंध बनाए. नशा किया और फिर खाना खाकर सो गए.
पति शाहरुख पर लगा दिया आरोप
ये पूरा मामला लखनऊ के लालबाग के खंदारी बाजार स्थिति अपार्टमेंट से सामने आया है. रोशनी ने बेटी की हत्या का आरोप शाहरुख पर लगाया और पुलिस को फोन किया. उसने बताया कि पति चार मंजिल ऊपर आ गया और बेटी को मार दिया. जांच में सामने आया है कि शाहरुख हाल ही में दुर्घटना का शिकार हुआ था और उसके पैर में काफी चोट थी. उसके पैर में रोड लगी हुई थी. उसे चलने में परेशानी हो रही थी. ऐसे में वह 4 मंजिल चढ़कर नहीं आ सकता और फिर दीवार फांदकर नहीं भाग सकता.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया, पूछताछ में पता चला है कि बेटी को मारकर और पति को जेल भेजकर रोशनी और उदित साथ रहना चाहते थे. दोनों कुछ महीनों से बेटी की हत्या की साजिश रच रहे थे. फिर दोनों ने रविवार का दिन चुना. रविवार की रात उदित रोशनी के फ्लैट में आया. वह अपने साथ खाना, सिगरेट और नशे से संबंधित कई चीजें लेकर पहुंचा. दोनों ने रात में पहले शराब और सिगरेट पी. इसके बाद मासूम सायना की हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों ने नहाया. फिर खाना खाया और ड्राइंग रूम में सो गए थे. फिर योजना के तहत रोशनी ने पुलिस को फोन किया और पति पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया.
ADVERTISEMENT
