2 New Amrit Bharat Express From Lucknow: लखनऊ और इसके आसपास के जिलों के लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन से अब दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार से हरी झंडी दिखाकर इन ट्रेनों को रवाना किया है. ये आधुनिक ट्रेनें उत्तर प्रदेश को पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन और बिहार के दरभंगा से जोड़ेंगी. इनके अलावा, एक तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस भी शुरू की गई है, जो बिहार के बापूधाम मोतिहारी से चलकर लखनऊ होते हुए दिल्ली के आनंद विहार तक जाएगी.
ADVERTISEMENT
शुरुआती चरण में ये तीनों ट्रेनें साप्ताहिक आधार पर संचालित होंगी, जिन्हें भविष्य में नियमित सेवा में बदला जाएगा. इन ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. ये मॉडर्न कोच वाली ट्रेनें दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाओं से लैस होंगी और इनमें सामान्य और स्लीपर क्लास की कुल 22 बोगियां होंगी. रेलवे बोर्ड जल्द ही इन ट्रेनों के संचालन संबंधी विस्तृत अधिसूचना जारी करेगा.
मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस कब चलेगी?
यह ट्रेन हर गुरुवार शाम 7:25 बजे मालदा टाउन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 3:40 बजे गोमती नगर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन हर शुक्रवार को शाम 6:40 बजे गोमती नगर से रवाना होगी और शनिवार को शाम 4:40 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल श्रेणी की कुल 22 बोगियां होंगी. यह ट्रेन न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, भागलपुर, गया, वाराणसी और अयोध्या कैंट जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव लेगी.
क्या है दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस की टाईमिंग्स?
15561 नंबर की दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस हर शनिवार को दोपहर 3 बजे दरभंगा से अपनी यात्रा शुरू करेगी और रविवार सुबह 5:35 बजे गोमती नगर पहुंचेगी. वापसी में 15562 नंबर की ट्रेन हर रविवार सुबह 8:15 बजे गोमती नगर से चलकर उसी रात 12:35 बजे दरभंगा पहुंचेगी. यह ट्रेन रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या कैंट और अयोध्या धाम सहित 15 से अधिक स्टेशनों पर रुकेगी.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश को मिलीं 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए कहां-कहां होगा स्टॉपेज और पूरा शेड्यूल
ADVERTISEMENT
