Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश में लखनऊ की ठाकुरगंज पुलिस को इलाके में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. ठाकुरगंज पुलिस और नारकोटिक्स टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक महिला समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए तस्करों के पास से 10 करोड़ से ज्यादा कीमत के ड्रग्स बरामद हुए हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 252 ग्राम चरस, 1 किलो से ज्यादा मॉर्फिन, 6 ग्राम मैफेड्रॉन और 5.5 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक बरामद नशे की कीमत तकरीबन 10 करोड़ 29 लाख रुपये है.
ADVERTISEMENT
ठाकुरगंज पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को रविवार को अंजाम दिया, जब गऊघाट गांव इलाके में नशे की तस्करी की सूचना एएनटीएफ यूनिट को मिली. तुरंत ठाकुरगंज पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया और चार तस्करों को धर दबोचा गया. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला समेत चार लोग शामिल हैं. जिन लोगों को पकड़ा गया है उनके नाम नेहा निषाद, आयुष, श्रवण कुमार और सुफियान हैं. इनके पास से चार पहिया एक स्विफ्ट डिजायर कार, चार मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, चेकबुक और कई अन्य अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.
फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन तस्करों के तार किन बड़े ड्रग नेटवर्क से जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें: रोशनी खान ने बना लिए उदित जायसवाल से संबंध पर पति शाहरुख को निपटाने के लिए बहुत घिनौना काम कर बैठी
ADVERTISEMENT
