शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से धरती पर हुई सेफ वापसी, समंदर में ऐसे लैंड हुआ उनका यान ड्रैगन

Shubhanshu Shukla Space Mission: भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 18 दिन की ISS यात्रा के बाद 15 जुलाई 2025 को सकुशल पृथ्वी पर लौटे. उन्होंने स्पेसएक्स के ग्रेस यान से कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में सुरक्षित लैंडिंग की.

ड्रैगन कैप्सूल की हुई वापसी

यूपी तक

15 Jul 2025 (अपडेटेड: 15 Jul 2025, 03:53 PM)

follow google news

Shubhanshu Shukla Space Mission: आखिरकार वो सुखद पल आ ही गया है जिसका हर एक भारतीय को बेसब्री से इन्तजार था. ताजा जानकारी दे दें कि लखनऊ के रहने वाले अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सकुशल धरती पर वापसी हो गई है. 15 जुलाई 2025 को दोपहर 3 बजे, 18 दिन की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) यात्रा के बाद शुभांशु वापस पृथ्वी पर लौट आए हैं. बता दें कि यह उनकी पहली अंतरिक्ष यात्रा थी, जो एक्सिओम मिशन 4 (Ax-4) का हिस्सा थी. शुभांशु स्पेसएक्स के ग्रेस (Grace) यान से लौटे और कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में सुरक्षित लैंडिंग की. 

यह भी पढ़ें...

जब शुभांशु धरती पर आए तब कैसा था नजारा?

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार एक्सिओम-4 चालक दल जब ISS पर 18 दिनों के प्रवास के बाद प्रशांत महासागर में उतरे, तब नजारा देखने लायक था. 

पीएम मोदी ने कही ये बात 

शुभांशु के वापस आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर कहा, "मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूं, क्योंकि वह अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है. यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन - गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर है."

स्पेस में कब पहुंचे थे शुभांशु शुक्ला?

आपको बता दें कि शुभांशु शुक्ला 25 जून 2025 को फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च हुए थे. 26 जून को वह ISS से जुड़े. इस दौरान उन्होंने 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग किए, जिसमें मांसपेशियों की हानि, मानसिक स्वास्थ्य और अंतरिक्ष में फसल उगाने जैसे शोध शामिल थे.

लखनऊ में मनाया गया जश्न

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के परिवार ने लखनऊ में उनके और ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार एक्सिओम-4 चालक दल द्वारा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिनों के प्रवास के बाद पृथ्वी पर लौटने पर जश्न मनाया.

 

मैं इस चीज को शब्दों में बयान नहीं कर सकती: आशा शुक्ला

IAF ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला ने कहा, "मैं इस चीज को शब्दों में बयान नहीं कर सकती हूं। जब लैंड हो रहा था तब बस थोड़ा डर लगा था लेकिन सब अच्छे से हो गया है ईश्वर साथ में हैं, उन्होंने उसे वहां पहुंचाया था और उन्होंने ही उसे सुरक्षित लैंड कराया है..."

हम बहुत उत्साहित हैं: शुभांशु के बहन सुचि

IAF ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की बहन शुचि मिश्रा ने कहा, "वो वापस आ गए हैं. यह पूरे देश के लिए बहुत गौरव का क्षण है...हम बहुत उत्साहित हैं…"

ये भी पढ़ें: ISRO के ऐतिहासिक गगनयान मिशन के लिए चयनित हुए लखनऊ के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, जानिए इनकी कहानी

    follow whatsapp