
Shubhanshu Shukla Return LIVE Updates: स्पेस स्टेशन से अलग हुआ शुभांशु का अंतरिक्ष यान, जानिए धरती पर कब और कहां लेकर उतरेगा
Shubhanshu Shukla Return LIVE Updates: लखनऊ निवासी ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जो एक्सिओम-4 मिशन पर अंतरिक्ष में थे वह आज (14 जुलाई) शाम 4:35 बजे स्पेसएक्स ड्रैगन यान से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के हार्मनी मॉड्यूल से अलग हो जाएंगे. उम्मीद है कि कल 15 जुलाई को दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार) वे कैलिफोर्निया अमेरिका पहुंच जाएंगे. इस बीच आप सभी लाइव अपडेट्स को जानने के लिए यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.
ADVERTISEMENT

Shubhanshu Shukla Return LIVE Updates: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ निवासी बरतिए वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को लेकर एक बड़ा अपडेट है. बता दें कि स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान जिसमें भारत के शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 मिशन पर तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री सवार हैं वह आज (14 जुलाई) शाम 4:35 बजे अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के हार्मनी मॉड्यूल से अलग हो जाएगा. ऐसी उम्मीद है सुभांशु शुक्ला कल यानी 15 जुलाई को भारत के समय के अनुसार दोपहर 3 बजे अमेरिका के कैलिफोर्निया पहुंच जाएंगे. शुभांशु की यह यात्रा भारत के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक रही है. शुभांशु के अनुभवों से भारत के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन को बड़ी मदद मिलेगी. पूरा देश अब उनकी सुरक्षित वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
शुभांशु ने स्पेस से भारत को लेकर क्या कहा था?
आपको बता दें शुभांशु शुक्ला ने स्पेस से अपने देश भारत को लेकर कहा था, "भारत कैसा दिखता है मैं आपको बताता हूं. आज का भारत स्पेस से महत्वकांशी दिखता है. आज का भारत निडर दिखता है. आज का भारत कॉन्फिडेंट दिखता है. आज का भारत गर्व से पूर्ण दिखता है और इन्हीं सब कारणों की वजह से मैं आज फिर से कह सकता हूं कि आज का भारत अभी भी सारे जहां से अच्छा दिखता है."
सुभांशु के पिता शंभु दयाल शुक्ला ने कहा, "हम इसका इंतजार कर रहे थे, इसलिए हमें खुशी है कि वह वापस आ रहे हैं. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह सुरक्षित वापस आएं." ऐसे में आप ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से जुड़े हर एक अपडेट को जानने के लिए यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.
- 05:04 PM • 14 Jul 2025
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: कल कहां उतरेगा शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष यान
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: अंतरिक्ष यान जिसमें भारत के शुभांशु शुक्ला सवार हैं, वह अब अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से दूर जाने के लिए कई डिपार्चर बर्न (इंजन प्रज्वलन) करेगा. इसका मतलब यह है कि SpaceX ड्रैगन अंतरिक्ष यान, अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से सफलतापूर्वक अनडॉक हो गया है. ड्रैगन लगभग 22.5 घंटों में पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करेगा और कैलिफोर्निया के तट पर स्प्लैशडाउन करेगा. कल लगभग 3 बजे इसकी कैलिफोर्निया के तट पर आने की की उम्मीद है.
- 04:43 PM • 14 Jul 2025
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: अंतिम चरण में क्या होगा?
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: अंतिम तैयारियों में कैप्सूल के ट्रंक को अलग करना और वायुमंडल में प्रवेश से पहले हीट शील्ड को दिशा देना शामिल है, जिससे अंतरिक्ष यान लगभग 1,600 डिग्री सेल्सियस के तापमान के संपर्क में आ जाएगा. पैराशूट दो चरणों में तैनात किए जाएंगे- पहले लगभग 5.7 किमी की ऊंचाई पर स्थिरीकरण पैराशूट, उसके बाद लगभग दो किमी की ऊंचाई पर मुख्य पैराशूट.
- 04:22 PM • 14 Jul 2025
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: शुभांशु की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: लखनऊ में शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, "हम इसका इंतजार कर रहे थे, इसलिए हमें खुशी है कि वह वापस आ रहे हैं. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह सुरक्षित वापस आएं." पूरे देश में शुभांशु और उनके दल की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थनाएं की जा रही हैं, क्योंकि यह पल भारत के लिए गौरव का क्षण है.
- 04:22 PM • 14 Jul 2025
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: हार्डवेयर और डेटा' लेकर आ रहा ड्रैगन
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: नासा ने बताया है कि ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट अपने साथ 580 पाउंड से अधिक कार्गो लेकर पृथ्वी पर लौट रहा है, जिसमें नासा के हार्डवेयर और मिशन के दौरान किए गए 60 से अधिक प्रयोगों का डेटा शामिल है. यह डेटा भविष्य के अंतरिक्ष अन्वेषणों और वैज्ञानिक अध्ययनों के लिए अमूल्य होगा, जिससे मानव जाति को ब्रह्मांड को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी.
- 04:21 PM • 14 Jul 2025
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: कैलिफोर्निया तट पर होगा 'स्प्लैशडाउन'!
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: शुभांशु शुक्ला और उनके दल का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट कल, 15 जुलाई 2025 को दोपहर 3:00 बजे (IST) अमेरिका के कैलिफोर्निया तट पर 'स्प्लैशडाउन' (जल-अवतरण) करने की उम्मीद है. जल-अवतरण के बाद, अंतरिक्ष कैप्सूल को एक विशेष जहाज द्वारा रिकवर किया जाएगा. उनका परिवार और पूरा देश उनकी सुरक्षित लैंडिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
- 04:19 PM • 14 Jul 2025
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: 22.5 घंटे की वापसी यात्रा
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: ISS से अलग होने के बाद, ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को पृथ्वी पर वापस आने में लगभग 22.5 घंटे का समय लगेगा. इस दौरान, यान ISS से सुरक्षित दूरी बनाने और पुन: प्रवेश प्रक्रियाओं को शुरू करने के लिए कई इंजन बर्न करेगा. यह यात्रा पूरी तरह से स्वचालित होगी, जिससे दल की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हो सके.
- 04:17 PM • 14 Jul 2025
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: ISS से अलग होने का समय तय!
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: एक्सिओम स्पेस इंक. ने पुष्टि की है कि शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 मिशन दल आज, 14 जुलाई 2025 को शाम 4:35 बजे (IST) अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से अलग हो जाएगा. यह एक महत्वपूर्ण चरण है जो उनकी पृथ्वी वापसी की यात्रा की शुरुआत को चिह्नित करेगा. पूरा देश उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहा है.
- 04:17 PM • 14 Jul 2025
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: भारत की खूबसूरती' बिना सीमा रेखा के
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: शुभांशु की बहन शुचि ने उनके 'सारे जहां से अच्छा' वाले संदेश पर भावुक होकर कहा कि जो फील हिंदी में भारतवासियों के लिए आता है वह अलग ही होता है. शुभांशु ने बिना सीमा रेखा के भारत को स्पेस से देखा है, और यही भारत की खूबसूरती है. यह पंक्ति हर भारतीय के दिल में देशभक्ति भर देती है.
- 04:16 PM • 14 Jul 2025
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: 'इंक्रेडिबल जर्नी' रही ISS पर!
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: शुभांशु शुक्ला ने ISS पर अपने प्रवास को 'इंक्रेडिबल जर्नी' बताया. उन्होंने कहा, "मैंने यह सब तब नहीं सोचा था जब मैंने 25 जून को फाल्कन-9 पर शुरुआत की थी. मुझे लगता है कि यह अविश्वसनीय लोगों की वजह से रहा है." उन्होंने Expedition 73 दल के सदस्यों को विशेष धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनके प्रवास को यादगार बनाया.
- 04:15 PM • 14 Jul 2025
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: 'यूनिटी' फील कर रहा परिवार!
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: शुभांशु की बहन शुचि ने बताया कि शुभांशु की वजह से बहुत सारे भूले हुए लोग भी आकर उन्हें विश कर रहे हैं, जिससे उन्हें 'यूनिटी' महसूस हो रही है. इस मिशन ने पूरे देश को एक सूत्र में बांध दिया है. शुभांशु ने अपने बच्चों से भी मेहनत करने और खुश रहने का संदेश दिया, जो हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा है.
- 04:14 PM • 14 Jul 2025
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: जल्दी ही धरती पे मुलाकात करते हैं
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: ISS पर अपने विदाई समारोह में शुभांशु शुक्ला ने कहा, "जल्दी ही धरती पे मुलाकात करते हैं." यह उनके और उनके दल के पृथ्वी पर लौटने की उत्सुकता को दर्शाता है. उनका 18 दिनों का ऐतिहासिक प्रवास अब पूरा हो गया है और वे अपने घर अपने देशवासियों से मिलने के लिए बेताब हैं. यह पल पूरे देश के लिए गर्व का विषय है.
- 04:13 PM • 14 Jul 2025
हिंदी में दिया भावुक संदेश!
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: अंतरिक्ष में रहते हुए भी शुभांशु शुक्ला ने अपने देशवासियों के लिए हिंदी में एक भावुक संदेश दिया. उन्होंने कहा कि यह यात्रा समाप्त होने वाली है, लेकिन भारत की मानव अंतरिक्ष मिशन की यात्रा अभी लंबी और कठिन है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि अगर हम ठान लें तो 'तारा अपि प्रपायंते' - तारे भी प्राप्त किए जा सकते हैं. उनका संदेश लाखों भारतीयों के लिए प्रेरणा बन गया.
- 04:13 PM • 14 Jul 2025
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: सारे जहां से अच्छा भारत
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: शुभांशु शुक्ला ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अपने विदाई संबोधन में कहा, "आज का भारत स्पेस से महत्वाकांक्षी, निडर, कॉन्फिडेंट और गर्व से पूर्ण दिखता है... और इन्हीं सब कारणों की वजह से मैं आज फिर से कह सकता हूं कि आज का भारत अभी भी सारे जहां से अच्छा दिखता है." उन्होंने 1984 में राकेश शर्मा के प्रतिष्ठित शब्दों को दोहराया, जिससे हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया.
- 04:12 PM • 14 Jul 2025
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: सूर्योदय और पृथ्वी का नजारा!
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: शुभांशु ने वीडियो कॉल पर अपने परिवार को स्पेस से सब कुछ दिखाया. उन्होंने बताया कि वे वहां कैसे रहते हैं, कहां लैब है, कहां सोते हैं. खिड़की से उन्होंने पृथ्वी, पहाड़ और समुद्र कैसे दिखते हैं, यह भी दिखाया. बहन शुचि ने बताया कि जब उनका वीडियो कॉल चल रहा था, तभी सूर्योदय हुआ और पृथ्वी का पेरीफेरल स्ट्रक्चर देखना रोंगटे खड़े कर देने वाला अनुभव था.
- 04:10 PM • 14 Jul 2025
'छोटे बच्चों की तरह' थे शुभांशु!
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: शुभांशु की बहन शुचि ने बताया कि उनका भाई अंतरिक्ष में छोटे बच्चों की तरह व्यवहार कर रहा था, जैसे किसी छोटे बच्चे को नया खिलौना या नई जगह मिलती है. वह नई चीजों को इतनी उत्सुकता से देख रहे थे और उसे खुशी के साथ साझा कर रहे थे. उनके चेहरे पर खुशी दिख रही थी, जिसे देखकर परिवार बेहद प्रसन्न था.
- 04:10 PM • 14 Jul 2025
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: हर 2 दिन में होती थी बातचीत
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू शुक्ला ने बताया कि अंतरिक्ष में रहते हुए भी उनकी शुभांशु से लगभग हर 2 दिन में एक बार या कभी-कभी रोजाना 2 मिनट की बातचीत हो जाती थी. इस बातचीत से उन्हें बहुत सुकून मिलता था कि उनका बेटा कुशल और खुश है. पूरी परिवार वीडियो कॉल में जुड़ता था, जिससे उन्हें बेटे के करीब होने का एहसास होता था.
- 04:09 PM • 14 Jul 2025
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: खाने को लेकर पार्टी हो रही है
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: शुभांशु की मां आशा शुक्ला ने बताया कि ISS पर शुभांशु को नासा द्वारा भेजा गया न्यूट्रिशन वाला खाना मिलता था और खाने को लेकर वहां 'पार्टी' हो रही थी. शुभांशु यहां से गाजर का हलवा ले गए थे, जिसे उन्होंने विदेशी सहकर्मियों को खिलाया और वे बहुत खुश हुए. शुभांशु ने वादा किया है कि घर आने पर वह घर का बना सब कुछ खाएंगे.
- 03:44 PM • 14 Jul 2025
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: परिवार की खुशी और डर
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: शुभांशु शुक्ला की वापसी को लेकर उनके परिवार में खुशी और थोड़ी सी चिंता का मिला-जुला माहौल है. पिता शंभू शुक्ला ने कहा कि मन में थोड़ा डर रहता है, कितना भी इंसान पॉजिटिव रहे लेकिन कहीं न कहीं दिमाग में डर रहता है कि कहीं कुछ गलत न हो जाए. वहीं, मां आशा शुक्ला बच्चे की वापसी को लेकर बहुत खुश हैं, यह सामान्य मानवीय भावना है.
- 03:43 PM • 14 Jul 2025
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: पीएम मोदी से बात का अनुभव!
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के बाद शुभांशु का अनुभव बहुत अच्छा था. पीएम मोदी ने ऐसी बातें कीं जिससे खुशी का माहौल बना रहे. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का हमारे बच्चे को शुभकामनाएं देना उनके लिए बहुत बड़ी बात है. यह बातचीत शुभांशु के लिए एक प्रेरणादायक क्षण था.
- 03:42 PM • 14 Jul 2025
अंतरिक्ष से भारत को देखा 'बिना सीमाओं के'!
Shubhanshu Shukla Return LIVE News Updates: शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से भारत को बिना किसी सीमा के देखा, जिसे उन्होंने 'असली भारत' बताया. यह उनके लिए एक अद्वितीय अनुभव था, जो उन्हें भारत की एकता और सुंदरता का एक नया परिप्रेक्ष्य देता है. उन्होंने कहा कि यह भारत की वास्तविक पहचान है, जिसे देखकर उन्हें गर्व महसूस हुआ. उनका यह अनुभव निश्चित रूप से देशवासियों के लिए प्रेरणादायक होगा.