Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जॉपलिंग रोड स्थित एक पॉश अपार्टमेंट में रहने वाले रियल एस्टेट कारोबारी के घर से चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पिछले पांच साल से खाना बनाने का काम कर रहे नौकर ने मालिक के घर से चुपचाप 40 लाख रुपये पार कर दिए. शुरुआत में कारोबारी को पांच लाख रुपये की चोरी का शक हुआ, लेकिन जब नौकर से पूछताछ हुई तो पूरी कहानी सामने आई.
ADVERTISEMENT
लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने बताया कि शालीमार ग्रैंड अपार्टमेंट निवासी कारोबारी संदीप ने हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर से पांच लाख रुपये चोरी हो गए हैं. उन्हें शक था कि यह हरकत उनके नौकर नीरज चौरसिया की है जो दुबग्गा का रहने वाला है. गुरुवार को संदीप ने जब नीरज की तलाशी ली तो उसके पास से 50 हजार रुपये नकद बरामद हुए, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पूछताछ में कबूली पांच साल की चोरी
हजरतगंज के एसीपी विकास जायसवाल ने बताया कि पुलिस पूछताछ में नीरज ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि उसने सिर्फ पांच लाख नहीं, बल्कि बीते पांच वर्षों में मालिक के घर से करीब 40 लाख रुपये चोरी किए हैं. आरोपी ने यह भी बताया कि चोरी के इन रुपयों से उसने जमीन और अन्य प्रॉपर्टी खरीदी है.
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 7.56 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. इसके अलावा उसकी संपत्तियों और बैंक खातों की भी जांच की जा रही है.
पुलिस सत्यापन नहीं कराना पड़ा भारी
जांच में यह भी सामने आया है कि कारोबारी संदीप ने नीरज को नौकरी पर रखने से पहले उसका कोई पुलिस सत्यापन नहीं कराया था. फिलहाल पुलिस नीरज के आपराधिक इतिहास की भी पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें: मां रोशनी अपने प्रेमी उदित के साथ अंतरंग पोजिशन में थी और बेटी ये सब देख चीख पड़ी! फिर हुआ बड़ा कांड
ADVERTISEMENT
