Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर न सिर्फ उसका धर्म परिवर्तन करवाया गया, बल्कि उससे निकाह भी कर लिया गया. मामला तब उजागर हुआ जब लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, आरोपी हमजा खान के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है और उसे जेल भेज दिया गया है. खबर में आगे जानिए लड़की के संग क्या-क्या हुआ?
ADVERTISEMENT
पीड़िता की मां ने ये बताया
पीड़िता की मां के अनुसार, उनकी 15 वर्षीय बेटी लखनऊ के पारा क्षेत्र में रहकर पढ़ाई कर रही थी. आरोप है कि नैनीताल का रहने वाला हमजा खान नामक युवक उनकी बेटी को बहलाकर अपने साथ ले गया. उसने लड़की को नैनीताल में रखा. वहीं, कथित तौर पर लड़की का ब्रेनवॉश कर, उसका नाम बदलकर सानिया हमजा खान रख दिया गया और उससे जबरन निकाह कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: निकाह के बाद पीरियड्स नहीं आए...महिला बोली- सगे भाई ने मेरे साथ किया गंदा काम, अब हुई प्रेगनेंट
पुलिस पर है ये आरोप
लड़की के पिता ने जानकारी दी कि 4 अप्रैल को हमजा खान लड़की को अपने साथ लेकर फरार हो गया था. उन्होंने दावा किया कि लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करवाया गया है और इसे अंजाम देने में लड़के का पूरा खान परिवार शामिल है. उन्होंने आरोप लगाया कि पारा थाना पुलिस ने शुरुआती घंटों तक टालमटोल किया और बहुत देर बाद एफआईआर दर्ज की. हैरानी की बात यह है कि अभी तक नाबालिग लड़की का मेडिकल परीक्षण भी नहीं करवाया गया है.
लड़की को नहीं आता था कलमा पढ़ना फिर...
लड़की ने पुलिस को बयान दिया है. बयान में लड़की ने कहा कि उसे कलमा पढ़ना नहीं आता था, लेकिन मौलवी के बोलने पर उससे दोहराया गया. परिजनों का कहना है कि किसी तरह से लड़की को मनाकर दोबारा लखनऊ बुलाया गया और फिर थाने में पेश किया गया. अब सवाल यह उठ रहा है कि पुलिस ने अब तक मेडिकल क्यों नहीं कराया है? फिलहाल, आरोपी हमजा खान के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है और उसे जेल भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT
