लखनऊ में बॉयफ्रेंड के कमरे से मिली इस लड़की की बॉडी फिर इस प्रेम कहानी का असली सच आया सामने

Lucknow Crime News: लखनऊ में युवती का शव ब्वॉयफ्रेंड के घर पर मिला, परिजनों ने दुष्कर्म और हत्या का लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी.

Lucknow Crime News

अंकित मिश्रा

• 07:22 PM • 01 May 2025

follow google news

Lucknow Crime News: लखनऊ के महानगर क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवती का शव उसके ब्वॉयफ्रेंड के घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. मृतका का परिजनों का दावा है कि उनकी बेटी की रेप के बाद हत्या की गई है.  पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मौके से जरूरी साक्ष्य जमा किए हैं. मुकदमे में रेप और हत्या की धाराओं को जोड़ा गया है. पुलिस ने मामले में सख्त एक्शन लेने की बात कही है. 

यह भी पढ़ें...

बहन ने लगाया गंभीर आरोप

मृतका की बहन ने आरोपी युवक पवन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतका की बहन का दावा है कि आरोपी ने जबरन युवती को भीखमपुर स्थित अपने घर ले जाकर रेप किया और विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी. बहन के मुताबिक, बुधवार शाम करीब 4 बजे पवन उनकी दुकान पर आया और बोला कि युवती उससे झगड़ा कर रही है. इसके बाद वह युवती को जबरन अपने साथ ले गया. 

कमरे से आईं चीखें, फिर दिखा शव

बहन ने बताया कि जब वह भीखमपुर स्थित घर पहुंची, तो मुख्य दरवाजा खुला था लेकिन जाली वाला दरवाजा बंद था. अंदर से युवती की चीखें सुनाई दीं. जब वह भीतर गई, तो देखा कि युवती बिस्तर पर मृत पड़ी थी. अस्पताल ले चलने की बात पर पवन ने इनकार कर दिया और रास्ते में गोमती नदी किनारे छोड़कर भाग गया. 

परिजनों का शक और पुलिस जांच

मृतका के पिता ने कहा कि पवन और उनकी बेटी कॉलेज के समय से दोस्त थे. उन्हें संदेह है कि पवन ने पहले रेप किया और फिर हत्या की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और रेप व हत्या की धाराएं जोड़ दी गई हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: उस्मान के कांड की वजह से उबला नैनीताल और मस्जिद तक में हुआ पथराव, पूरा शहर बंद, आखिर किया क्या?

 

    follow whatsapp