IIMC एलुमनाई एसोसिएशन के यूपी चैप्टर की तरफ से झुग्गियों में बांटे गए गर्म कपड़े

भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) एलुमनाई एसोसिएशन के यूपी चैप्टर के द्वारा गर्म कपड़ों के तीन दिवसीय वितरण का कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ. इस…

यूपी तक

• 10:43 AM • 09 Jan 2023

follow google news

भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) एलुमनाई एसोसिएशन के यूपी चैप्टर के द्वारा गर्म कपड़ों के तीन दिवसीय वितरण का कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ. इस दौरान झुग्गियों में रहने वाले छोटे बच्चों को भी गर्म कपड़े बांटे गए, जिसकी खुशी उनके चेहरों पर साफ दिखाई दी.

यह भी पढ़ें...

संगठन की ओर से गोमतीनगर के हुसड़िया चौराहा, गवारी चौराहा एवं गोमतीनगर विस्तार के कई फ्लाईओवरों के नीचे झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले निशक्त जनों, महिलाओं, बच्चों व पुरुषों को गर्म कपड़े दिए गए.

इसके अलावा महानगर, अलीगंज, लोहिया हॉस्पिटल, गोमती के किनारे और बालू अड्डा सहित कई स्थानों पर भी मफलर, दस्ताने और गर्म टोपियों का वितरण किया गया. इस बीच संगठन के लोगों ने विशेषतौर से झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले छोटे बच्चों को भी ऊनी टोपियां, दस्ताने और मोजे वितरित किए.

इम्का प्रदेश अध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा ने कहा कि ठंड की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी होती हैं. ऐसे में इम्का यूपी चैप्टर के साथियों के सामूहिक प्रयास से लखनऊ के कई स्थानों पर जरूरतमंदों की मदद की गई है. उन्होंने कहा कि आगे भी संगठन ऐसे जनहित के कामों में हिस्सा लेता रहेगा.

बता दें कि वितरण कार्यक्रम के दौरान ऋषि कुमार सिंह, रंजीत सिन्हा, सुशील तिवारी, इम्तियाज़ अहमद, राशी लाल, मो. तौसीफ, प्रभात कुमार, शमशुल आरफीन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

IIMC एलुमनाई एसोसिएशन के यूपी चैप्टर की बैठक लखनऊ में संपन्न, पत्रकारों के लिए होगी ये पहल

    follow whatsapp